Rajasthan: शादी के अगले दिन महिला का अपहरण करने के पांच आरोपी गिरफ्तार, दुल्‍हन को एसयूवी में लेकर भाग गए थे 

Rajasthan: सभी आरोपी 20 साल के आसपास हैं और देवास के रहने वाले हैं. दो लोग फरार चल रहे हैं, पुल‍िस उनकी तलाश में लगी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan:  मध्यप्रदेश पुलिस ने शादी के अगले दिन अपने पति के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित अपने ससुराल जा रही एक महिला का कथित रूप से अपहरण करने को लेकर रविवार (2 मार्च) को पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दंपति की शनिवार रात शादी हुई थी.

आरोप‍ियों ने दूल्‍हे पर क‍िया था हमला  

पुलिस की अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) दीपा डुडवे ने संवाददाताओं को बताया, "यह घटना रव‍िवार (2 मार्च) सुबह साढ़े नौ बजे गुना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर रुठियाई इलाके में हुई. यह घटना उस समय घटी जब दंपति अशोकनगर से निकला था. आरोपियों ने कार के शीशे तोड़ दिए, दूल्हे पर हमला किया और दुल्हन को एसयूवी कार में लेकर भाग गए." 

सभी आरोप‍ियों को देवास से पकड़ा गया 

उन्होंने कहा, "सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने दुल्हन को बचाया और 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया. चार को इंदौर से और एक को देवास से पकड़ा गया. सभी आरोपी 20 साल के आसपास हैं और देवास के रहने वाले हैं. दो लोग फरार हैं." 

एसडीओपी ने बताया कि आरोपियों ने महिला का अपहरण क्यों किया, इस बारे में अधिक जानकारी तब पता चलेगी जब उन्हें गुना वापस लाया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  चारपाई पर लेटी डेढ़ महीने की बच्ची पर पुलिसकर्मी ने रखा पैर, मासूम की मौत; रात में दबिश देन गई थी पुलिस

Topics mentioned in this article