Rajasthan: दिनदहाड़े कोर्ट परिसर में वकील पर आरोपी ने तान दी पिस्तौल, कहा- केस लड़ा तो तस्वीर पर चढ़ा दूंगा माला

Rajasthan News: भरतपुर में कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े सरकारी वकील को धमकाने से वह नाराज हैं.जिसके बाद उन्होंने कोर्ट के बाहर एसपी से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोर्ट परिसर में इकट्ठा हुए वकील

Bharatpur News: भरतपुर में कोर्ट परिसर में  दिनदहाड़े सरकारी वकील को धमकाने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने वकील पर पिस्तौल तानकर केस न लड़ने की धमकी दी. वकील ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद वकील एक्टठे हो गए और उन्हें देखकर आरोपी भाग गए.  इसके बाद वकीलों ने कोर्ट परिसर के बाहर प्रदर्शन किया और एसपी से मुलाकात की. जिसके बाद आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. 

कोर्ट परिसर में खुलेआम दी धमकी

मामले को लेकर सरकारी वकील भगत सिंह सूरौता ने बताया कि  वह शुक्रवार की सुबह 11 बजे न्यायालय एडीजे 2 में रोजाना की तरह काम कर रहा था.जिसमें वह आरोपी  लक्ष्मण सिंह के मामले से लेकर केस को देख रहा था जिसमें लक्ष्मण सिंह की पेशी होनी थी.इस दौरान इसी मामले में आरोपी दिलावर और उसके साथ अन्य चार से पांच व्यक्तियों ने उसे न्यायालय परिसर में घेर लिया. जिसके बाद आरोपी दिलावर ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से पिस्तौल तान दी. और धमकी दी. दिलावर ने कहा अगर तुमने इस केस को मजबूती से पेश किया तो तुम्हें जान से मार दूंगा और तुम्हारी तस्वीर पर माला चढ़ावा दूंगा . दिलावर धमकाते हुए कहा कि उसने पहले भी दो हत्या कर रखी है  तीसरी तुम्हारी कर दी जाएगी. जिसके बाद वकील ने कोर्ट परिसर में हल्ला मचाया तो साथी वकील एकत्रित हो गए और उन्हें देखकर वह मौके से आरोपी भाग निकले.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने वकीलों दिया भरोसा

घटना की जानकारी मिलते ही वकील कोर्ट परिसर में एकत्रित हो गए और कोर्ट से बाहर आकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. मथुरा गेट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. बड़ी संख्या में वकील पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से मिले. एसपी ने वकीलों को आश्वासन दिया है कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

क्या है मामला

नवंबर 2021 में सुभाष नगरके रहने वाले लक्ष्मण और सुरेंद्र पक्ष के बीच शराब के नशे में झगड़ा हो गया था. लेकिन रविवार सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर से रात की बात को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान लक्ष्मण पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर सुरेंद्र और उसके 12वीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए, जिससे पिता पुत्र की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Summer: इस गर्मी राजस्थान के स्कूलों में बजेगी 'वॉटर बेल', स्टूडेंट्स को मिलेंगे एक से ज्यादा ब्रेक

Topics mentioned in this article