विज्ञापन

Bulldozer Action In Sikar: परीक्षा का पेपर लीक कर भाई को बनाया था SI, मास्टरमाइंड यूनिक भांभू के घर पर चला बुलडोजर

यूनिक भांभू पर एसओजी ने इनाम की घोषणा भी कर रखी है, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए यूनिक भांभू विदेश में फरारी काट रहा है. बता दें कि एसओजी की एंटी चीटिंग सेल ने 10 से ज्‍यादा भर्तियों में पेपर लीक के तार जोड़ते हुए 100 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ में पेपर माफिया यूनिक उर्फ पंकज भांभू के नेटवर्क का खुलासा हुआ है. 

Bulldozer Action In Sikar: परीक्षा का पेपर लीक कर भाई को बनाया था SI, मास्टरमाइंड यूनिक भांभू के घर पर चला बुलडोजर

Bulldozer Action On Paper Leak Mafia: पेपर लीक माफिया इनामी बदमाश यूनिक भांभू का सोमवार प्रशासन ने बुलडोज़र से घर गिरा दिया. SI भर्ती पेपर लीक के आरोपी यूनिक भाम्भू के मकान पर जब पीला पंजा चला उस दौरान भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. चूरू नगर परिषद की टीम  ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

चूरू नगर परिषद के जेईएन रवि राहगवानी ने बताया कि पूनिया कॉलोनी में 114-115 नंबर प्लॉट में यूनिक भाम्भू उर्फ पंकज भांभू का मकान बना हुआ है. जिसे नगर परिषद ने अवैध और गैर नियमानुसार बताया है. जानकारी के अनुसार यूनिक भांभू वन विभाग में कार्यरत था और उसने अपने भाई को पेपर लीक कर SI बनाया था. भांभू लंबे समय से एसओजी के रडार पर है.

SOG  ने किया पंकज भांभू के नेटवर्क का खुलासा

यूनिक भांभू पर एसओजी ने इनाम की घोषणा भी कर रखी है, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए यूनिक भांभू विदेश में फरारी काट रहा है. बता दें कि एसओजी की एंटी चीटिंग सेल ने 10 से ज्‍यादा भर्तियों में पेपर लीक के तार जोड़ते हुए 100 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ में पेपर माफिया यूनिक उर्फ पंकज भांभू के नेटवर्क का खुलासा हुआ है. 

खुद ने भी पेपर लीक कर ली नौकरी 

पुलिस सूत्रों के अनुसार यूनिक भांभू खुद नकल करके वन विभाग में वनपाल के पद पर भर्ती हुआ था. यूनिक भांभू करीब 8 साल से नकल गिरोह के संपर्क में है. पहले वह छोटे स्‍तर पर दलाली करता था, लेकिन साल 2018 में वह नकल माफिया जगदीश बिश्‍नोई के संपर्क में आ गया.

यह भी पढ़ें- NEET-UG नतीजों में टॉप 100 सेंटर्स में 71 राजस्थान के, अकेले सीकर के 46 सेंटर्स पर छात्रों को मिले 500 नंबर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Weather: गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, शेखावाटी में लुढ़का रात का पारा; जानिए कब से शुरू होगी कड़ाके की ठंड
Bulldozer Action In Sikar: परीक्षा का पेपर लीक कर भाई को बनाया था SI, मास्टरमाइंड यूनिक भांभू के घर पर चला बुलडोजर
Central government preparing to curb drug smuggling, 10 new field offices of NCB
Next Article
ड्रग्स तस्करी पर लगाम लगाने की बड़ी तैयारी, सरकार जल्द खोलेगी NCB के 10 नए दफ्तर
Close