विज्ञापन

'चुनाव हारने के बाद भी फीते काटते घूम रहे हैं' कांग्रेस MLA नरेंद्र बुडानिया ने राजेंद्र राठौड़ पर किया तंज़ !

Churu News: बुडानिया ने कहा ,''हालत यह है कि हारे हुए नेता ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने कहा की स्थिति तो ऐसी है कि वह गाड़ी में ही फीता रखते हैं और कैंची रखते हैं. लोगों से पूछते हैं कोई उद्घाटन करना है क्या?''

'चुनाव हारने के बाद भी फीते काटते घूम रहे हैं' कांग्रेस MLA नरेंद्र बुडानिया ने राजेंद्र राठौड़ पर किया तंज़ !
राजेंद्र राठौड़ और नरेंद्र बुडानिया

Rajasthan News: विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की बहस में बोलते हुए तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि राज्यपाल के मुंह से सरकार ने असत्य बुलवाया. बुडानिया ने कहा कि राज्यपाल के  अभिभाषण में लिखा था कि सरकार ने गरीब, युवा, किसान और महिलाओं सभी वर्गों की बेहतर तरीके के लिए काम किया है. बुडानिया ने कहा कि इसकी ठीक उल्टी स्थित है.

''आपकी सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे लोग खुश हों. उन्होंने कहा, अभी तो आप मेरी बात पर हंस रहे हो लेकिन जब जनता के बीच जाओगे तब आपको पता लगेगा. जनता ने चुनाव हरवा दिया लेकिन आपकी पार्टी के ऐसे नेता फीते काटते घूम रहे हैं. हालात यह है कि गाड़ी में ही रिबन और कैंची रखते हैं.''

''जनता ने कई नेताओं को चुनाव हरवा दिया''

चूरू की तारानगर सीट से राजेंद्र राठौड़ को चुनाव हराकर सदन में पहुंचे बुडानिया ने बिना किसी का नाम लिए इशारों इशारों में अपनी बात कह दी. उन्होंने कहा कि जनता ने कई नेताओं को चुनाव हरवा दिया. ऐसे नेता आपकी पार्टी में भी है. लेकिन चुनाव हारने के बावजूद वे उद्घाटन करते और फीते काटते घूम रहे हैं.

''गाड़ी में ही फीता रखते हैं और कैंची रखते हैं''

बुडानिया ने कहा ,''हालत यह है कि हारे हुए नेता ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने कहा की स्थिति तो ऐसी है कि वह गाड़ी में ही फीता रखते हैं और कैंची रखते हैं. लोगों से पूछते हैं कोई उद्घाटन करना है क्या? उन्होनें कहा कि पिछले दिनों तारानगर में स्वास्थ्य विभाग के उद्घाटन कार्यक्रम में हम तो सोच रहे थे कि चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर उद्घाटन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं दिखा.''

यह भी पढ़ें- केमिस्ट्री का टीचर और UPSC अभ्यर्थी ड्रग्स की फैक्ट्री चला रहे, भाटी ने पूछा सवाल- इन्हें कौन रोकेगा?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close