Ravindra singh bhati: राजस्थान विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव के दौरान शिव विधायक रविंद्र भाटी ने नशे की लत का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि एमडी ड्रग की अवैध फैक्ट्रियां प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है. यह न किसी जाति की समस्या है, ना किसी धर्म की. बल्कि, हर वर्ग कहीं ना कहीं इससे प्रभावित हो रहा है और यह है नशे की समस्या. आज पश्चिमी राजस्थान में कई फैक्ट्रियां एमडी ड्रग और स्मैक तैयार करने की बन गई है. इसकी वजह से हमारी आने वाली पीढ़ी गर्त में जा रही है. भाटी ने कहा की नई पीढ़ी को बचाने के लिए क्या हम कुछ प्रयास कर रहे हैं? हम एक समय में बात करते थे कि पंजाब नशे के कारण उड़ता पंजाब बन रहा है. आने वाले समय में इस तरह यह राजस्थान भी कहीं ' उड़ता राजस्थान' ना बन जाए. इसे रोकने की जरूरत है.
कोई महिला बाहर नहीं निकल सकती- भाटी
भाटी ने कहा कि कुछ दिन पहले केमिस्ट्री के अध्यापक पकड़े गए, जो एमडी की फैक्ट्री लगा रहे थे. आपने देखा होगा कि यूपीएससी अटेम्प्ट करने वाला स्टूडेंट पकड़ा गया. वह कहता है कि मैं फेल हो गया, मैं क्या करूं? तो वह भी एमडी बनाने की फैक्ट्री लगाने में जुट गया.
उन्होंने कहा, "सिंथेटिक नशे के यह हाल है कि आज के समय में हर गली और हर मोहल्ले में नशेड़ी बैठे हैं. कोई व्यक्ति बाहर नहीं निकल सकता, कोई महिला बाहर नहीं निकल सकती. कुछ दिन पहले आईपीएस कांबले और विकास कुमार ने बहुत अच्छी तरह पश्चिमी राजस्थान में काम किया. फिर भी आज के समय में अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के पास कई इलाकों में रावतसर के एक बड़े गांव में कंटेनर मॉडिफाई करके एक एमडी फैक्ट्री और डोडा पोस्त का काम किया जा रहा है."
आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पश्चिमी राजस्थान में पेयजल संकट के स्थायी समाधान हेतु संचालित देश की सबसे बड़ी जल जीवन मिशन (JJM) योजना की कार्यप्रगति, गुणवत्ता और जमीनी क्रियान्वयन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को सदन के पटल पर रखा। pic.twitter.com/Q0HrUr73Jm
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) January 30, 2026
सवाल- इसको रोकेगा कौन?
इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की अपील करते हुए कहा कि आज के समय में एमडी और स्मैक की तरह वजह से एक व्यक्ति परेशान नहीं होता. एक युवा नहीं, बल्कि उसका पूरा परिवार परेशान होता है और उनका जीवन नर्क जैसा हो जाता है. इनको रोकने की जरूरत है. निर्दलीय विधायक ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा, "आपने डोडा पोस्त को कंट्रोल किया, तो हमें लगा कि स्थितियां सुधर जाएंगी, लेकिन अब स्थितियां बद से बदतर हो रही है. इस दिशा में आप मजबूत कदम उठाए, युवा शक्ति को बचाए और राजस्थान के भविष्य को बचाएं. उनको बचाने की जिम्मेदारी आपकी, हमारी, हम सबकी है."
यह भी पढ़ेंः "राशन का गेहूं कैंसर का एक बड़ा कारण", रविंद्र सिंह भाटी बोले- गेहूं की क्वालिटी को देखना चाहिए