भारतीय सीमा पर BSF ने जब्त की 8 करोड़ की हेरोइन, पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए खेतों में गिराया पैकेट

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के करणपुर इलाके में भारतीय सीमा में देर रात पाकिस्तान की तरफ से ड्रग हेंडलरों ने ड्रोन भेजा जिस पर भारतीय सीमा के नजदीक खेतों में काम कर रहे किसानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: पाक की नापाक हरकत भारतीय सीमा में आए दिन देखने को मिलते हैं. पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में राजस्थान के क्षेत्र में कभी ड्रोन भेजता है तो कभी गुब्बारा भेजता है. गुरुवार (13 मार्च) को एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत से भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट गिराए हैं. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 8 करोड़ से भी ज्यादा है. बताया जा रहा है कि यह पैकेट ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा में खेतों में गिराया गया है.

खेत में मिले 1 किलो हेरोइन के पैकेट

राजस्थान के श्री गंगानगर जिले के करणपुर इलाके में भारतीय सीमा में देर रात पाकिस्तान की तरफ से ड्रग हेंडलरों ने ड्रोन भेजा जिस पर भारतीय सीमा के नजदीक खेतों में काम कर रहे किसानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी. जिस पर किसानों ने इसकी सूचना बीएसएफ और सीआईडी पुलिस को दी गई. जिस पर पुलिस और सीआईडी ने पूरे इलाके में संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया. इस दौरान गेहूं के खेतों में एक करीब एक किलो वजनी हेरोइन का पैकेट मिला. जिस पर पुलिस और बीएसएफ ने इस हीरोइन के पैकेट को जब्त कर लिया है . वहीं पूरे इलाके में पुलिस और  बीएसएफ द्वारा सघन नाकाबंदी की गई है और आने वाले प्रत्येक वाहन की सघनता से जांच की जा रही है. 

Advertisement

Top Deals On Air Drones From Flipkart
Photo Credit: Pexels

अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 8 करोड़ से अधिक कीमत

जानकारी के अनुसार जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 8 करोड़ रुपए से अधिक की है. बहरहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पाकिस्तान के लिए ड्रग सप्लाई का हब बना श्रीगंगानगर

गौरतलब  है कि पाकिस्तान की तरफ से पिछले 1 साल में कई बार हथियार के साथ-साथ नशा तस्करी सीमा पार से भेजी जा रही है. इसको लेकर पूर्व में पुलिस द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है लेकिन पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जयपुर में होली से पहले मुस्लिमों का ऐलान, होली के दिन 1.30 बजे नहीं होगी जुम्मे की नमाज... 

यह वीडियो भी देखेंः