Rajasthan News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पहले फेज के चुनाव के लिए नामांकन जारी है. वहीं, नामांकन की आखिरी तारीख तक राजनीतिक पार्टियां पहले फेज के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस गठबंधन के साथ असल लड़ाई होगी. हालांकि, इस लड़ाई में बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी कूद पड़ी है. बसपा ने पहले फेज के नामांकन की आखिरी तरीख से एक दिन पहले 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इन सभी सीटों पर पहले फेज में मतदान होने हैं.
बसपा ने इन 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
नागौर- डॉ गजेंद्र सिंह राठौड़
धौलपुर करौली- विक्रम सिंह
सीकर- अमरचंद चौधरी
चूरू- दईराम उम्मीदवार
बीकानेर- खेताराम
दौसा- सोनू धानका
जयपुर- राजेश तंवर
बसपा ने पहले फेज के 11 सीटों पर उतारे हैं उम्मीदवार
बसपा ने राजस्थान में होने वाले पहले फेज के चुनाव के लिए 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. जबकि पहले फेज में 12 सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में बसपा ने पहले फेज के 12 सीटों में से केवल जयपुर ग्रामीण सीट को छोड़कर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं. जबकि एक कोटा सीट पर उम्मीदवार भी घोषित किया है जिसके लिए मतदान दूसरे फेज में किया जाएगा.
राजस्थान में बसपा के कुल 12 प्रत्याशी
नागौर- डॉ गजेंद्र सिंह राठौड़
धौलपुर करौली- विक्रम सिंह
सीकर- अमरचंद चौधरी
चूरू- दईराम उम्मीदवार
बीकानेर- खेताराम
दौसा- सोनू धानका
जयपुर- राजेश तंवर
भरतपुर- इंजी अंजला
अलवर- फजल हुसैन
गंगानगर- देव करण नायक
कोटा- भीम सिंह कुंतल
जालोर- लाल सिंह राठौड़
ऐसा माना जा रहा है कि बसपा राजस्थान में अभी और उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है. जिसमें दूसरे फेज की शामिल सीटों पर उम्मीदवार होंगे. दूसरे फेज के लिए नामांकन 28 मार्च से शुरू होने वाला है. जबकि 4 अप्रैल तक नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में 4 अप्रैल से पहले बसपा कुछ और सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकता है.