Rajasthan BSTC Pre DElEd: राजस्थान में फिर पकड़े गए 5 डमी अभ्यर्थी, दूसरों की जगह बैठकर दे रहे थे परीक्षा

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में प्री बीएसटीसी/प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के दौरान पांच डमी अभ्यर्थी पकड़े गए. जिसके बाद परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पकड़े गए डमी अभ्यर्थी

BSTC Pre D.El.Ed Exam: राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए प्री बीएसटीसी/प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के दौरान बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें पांच डमी अभ्यर्थी पकड़े गए. जिसके बाद परीक्षा केंद्र में हड़कंप मच गया. और समय रहते उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया.

3 केंद्रों पर 5 डमी अभ्यर्थी पकड़े 

मामला धौलपुर जिले में चल रही प्री बीएसटीसी/प्री डीएलएड परीक्षा से जुड़ा है जो कल (1 जून) जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित की गई थी. इन परीक्षा केंद्रों में से 3 केंद्रों पर 5 डमी अभ्यर्थी पकड़े गए हैं जो असली अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे.

इन केंद्रों पर पकड़े गए डमी अभ्यर्थी

जिले के विवेकानंद सीनियर सैकण्डरी स्कूल पर दो ,राजकीय विधि महाविद्यालय में दो और राजकीय पीजी कॉलेज में एक डमी परीक्षार्थी पकड़ा गया. इनके पकड़े जाने के बाद परीक्षा केंद्रों पर हड़कंप मच गया.फिलहाल सभी डमी परीक्षार्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया हैं. 

डमी कैंडिडेट को अपने साथ ले जाती हुई पुलिस

दूसरे की जगह देने आए थे परीक्षा

पुलिस पूछताछ में गवर्नमेंट पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले की पहचान विवेक के रूप में हुई, जो लकी अंधाना की जगह परीक्षा दे रहा था. विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर मोनू कुमार की जगह मोनू परीक्षा दे रहा था. इसके अलावा मोहित शर्मा विनेश कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था. गवर्नमेंट लॉ कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सचिन की जगह आकाश तिवारी और विवेक की जगह राहुल परीक्षा दे रहा था. इन पांचों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

तीन स्तरीय कड़ी सुरक्षा जांच के बाद अभ्यर्थियों को मिली थी एंट्री

आपको बता दें कि धौलपुर में प्री डीएलएड परीक्षा 2025 दो पारियों में 6,552 अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू हुई.त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई. निजी संस्थानों में बनाए गए केंद्रों पर एक सरकारी कार्मिक को अतिरिक्त केंद्राधीक्षक के रूप में तैनात किया गया था. परीक्षा में पारदर्शिता और गोपनीयता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर कैमरे लगाए गए थे. सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी ली गई थी. इस परीक्षा में 12 हजार 745 अभ्यर्थी नामांकित थे. जिसमें 966 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 11 हजार 779 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: राजस्थान के 14 जिलों में फिर पहुंचा कोरोना, अब तक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 2 मरीज की मौत

Advertisement
Topics mentioned in this article