"AI सेक्टर में राजस्थान अग्रणी बनेगा", विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण, बोले- राज्य में एआई पॉलिसी लागू हुई

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि 'राजस्थान डिजिफेस्ट समिट' के आयोजन से तकनीक और नवाचार के नए आयाम स्थापित हुए हैं. इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Governor Haribhau Bagde: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत बुधवार (28 जनवरी) को राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से हुई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवा नीति लागू करते हुए एक लाख नई भर्तियों का भर्ती कैलेंडर जारी किया है. इससे प्रदेश के युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है. राज्यपाल ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से प्रदेश में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बना है. बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 24 स्वर्ण पदक सहित कुल 60 पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. 

रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे- राज्यपाल

अभिभाषण के दौरान उन्होंने बताया, "राज्य सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉलिसी लागू की है और आने वाले समय में राजस्थान एआई के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनेगा. 'राजस्थान डिजिफेस्ट समिट' के आयोजन से तकनीक और नवाचार के नए आयाम स्थापित हुए हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे."

"राजस्थान विधानसभा की देशभर में अलग पहचान"

राज्यपाल ने विधानसभा की गरिमा पर जोर देते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा की पहचान देशभर में अलग है और सदन के हर पल का सदुपयोग होना चाहिए. उन्होंने विकसित राजस्थान और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सभी के योगदान का आह्वान किया.

राज्यपाल बोले- सरकार ने शिक्षा में भी नवाचार किया

प्रदेश की शिक्षा-व्यवस्था पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने शिक्षा में नवाचार किया है. शिक्षा के मंदिरों में संस्कारवान शिक्षा दी जा रही है. गरीब और जरूरतमंद बच्चों को निजी स्कूलों में शिक्षा दी जा रही है. 'राइट टू एजुकेशन' के माध्यम से प्रदेश के 2 लाख से अधिक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मिल रही है. 482 करोड़ रुपए की राशि से स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस दिलवाई गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 'छोटी सरकार' बनाने की तैयारी में कांग्रेस, जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आज सजेगी चुनावी बिसात