सीकर में सांड पर बोलेरो चढ़ाकर कर दी हत्‍या, थाने में मुकदमा; आंदोलन की चेतावनी

आरोपी ड्राइवर ने टक्कर मारने के बाद गाड़ी को सांड पर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बोलेरो से कुचलकर सांड की हत्या कर दी.

सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र में बावरियों के मोहल्ले में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब बेरहमी से एक सांड को गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैैल गया. मंगलवार देर रात थाने पर जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन कर ल‍िया. पुल‍िस ने आरोपियों के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज कर ल‍िया.

मौत तक टक्कर मारता रहा 

नेछवा कस्बे के बावरिया के मोहल्ले में चल रहे विवाह समारोह के दौरान अचानक एक सांड वहां आ गया. इसी बीच बोलेरो में सवार प्रेमचंद बावरी ने सांड को दौड़ाया और गाड़ी पीछे लगाकर उसे टक्कर मार दी. सांड को तब तक टक्‍कर मारता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में वीड‍ियो र‍िकॉर्ड कर ल‍िया. इसके बाद वीड‍ियो को सोशल मीड‍िया पर वायरल कर द‍िया.

इसी बोलेरो से सांड को कुचलकर मार डाला.

महंत महावीर ने थाने का किया घेराव 

बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और गौसेवकों में भारी आक्रोश है. गड़ोदा शिवमठ धाम के महंत महावीर जति महाराज ने इस संबंध में नेछवा थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने इस मामले में प्रेमचंद बावरी और शिवराज बावरी सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. घटना के बाद गौसेवकों और महंत महावीर जति ने देर शाम थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

पुलिस ने एक आरोपी को किया डिटेन 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गाड़ी सहित डिटेन कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. गाड़ी को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है. गांव में घटना के बाद से माहौल तनावपूर्ण है. ग्रामीणों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में यहां दशहरे पर राम की नहीं रावण की होती है पूजा, वशंज करते हैं तर्पण