अजमेर में डेढ़ दर्जन मकानों पर चला बुलडोजर, प्राधिकरण ने JCB से ध्वस्त किये अवैध घर

अजमेर प्राधिकरण ने बुलडोजर की मदद से डेढ़ दर्जन से अधिक पक्के मकानों और चारदीवारी को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान में लगातार अवैध मकानों और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. राजधानी जयपुर में JDA लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं अब अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) ने अवैध मकानों और कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत सोमवार (3 मार्च) को अजमेर में अवैध मकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. ADA ने अजमेर में काजीपुरा, अजयसार रोड पर घोसी के बाड़े के सामने बने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है. यह कार्रवाई जेसीबी से की गई है.

बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने बुलडोजर की मदद से डेढ़ दर्जन से अधिक पक्के मकानों और चारदीवारी को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है.

नोटिस के बाद हुई कार्रवाई

अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारी संजीव गुप्ता ने बताया कि इस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से पक्के मकान और चारदीवारी बनाकर कब्जा कर लिया था. प्राधिकरण ने अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस जारी किए थे और अपने स्तर पर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे. लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्राधिकरण ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह कार्रवाई की.

इस अभियान के दौरान अजमेर विकास प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को हटाया. प्राधिकरण की जेसीबी ने अतिक्रमणकारियों के मकानों और चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया, जिससे सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा सका.

Advertisement

सार्वजनिक आयोजनों के लिए आवंटित होगी जमीन

अधिकारियों ने बताया कि अब इस जमीन का उपयोग सार्वजनिक हित में किया जाएगा. संजीव गुप्ता के अनुसार, यह भूमि स्थानीय लोगों के लिए जनहित और सार्वजनिक आयोजनों के लिए आवंटित की जाएगी. प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, और अन्य अतिक्रमणकारियों में भी डर का माहौल देखने को मिला.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: "जरूरत हुई तो राजस्थान में भी चलेगा बुलडोजर", विधायक बालमुकुंद आचार्य ने दिया बयान