Bulldozer Action in Rajasthan: राजस्थान में भाजपा नेता की दो मंजिला इमारत को बुलडोजर से गिराया, लोगों ने जताया विरोध

Bulldozer Action in Dholpur: आयुक्त का कहना है कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्के मकान बना लिए थे, जिसे बुधवार रात बुलडोजर की मदद से ध्वस्त करवा दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित करने के लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन का अभियान लगातार चल रहा है. बुधवार रात को इसी अभियान के तहत प्रशासन ने गुरुद्वारा रोड के पास बने पक्के मकानों को बुलडोजर चला दिया. इस दौरान भाजपा नेता अकील अहमद बॉबी की दो मंजिला इमारत को तीन बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया.

जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई

आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया, 'जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर नगर परिषद और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की है. गुरुद्वारा रोड पर शहर के लोगों ने दुकान एवं प्रतिष्ठानों के सामने अवैध कब्जा कर लिया था. इसके अलावा कुछ प्रभावशाली लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्के मकान भी बना लिए थे. अतिक्रमण की वजह से सड़क और आम रास्ते संकरे हो रहे थे, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई थी और आए दिन जाम जैसे हालत बन रहे थे.'

Advertisement

'नाले-नालियों पर भी था अतिक्रमण'

आयुक्त ने आगे बताया, 'हमने अतिक्रमण वाले स्थानों को चिन्हित कर लोगों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था. इस संबंध में नोटिस भी जारी किए गए थे. लेकिन लोगों ने नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और अतिक्रमण नहीं हटाया. इसी के चलते बुधवार रात जिला कलेक्टर ने शहर के हालातों का जायजा लेने के बाद निर्देश देकर अतिक्रमण करके बनाई गई पक्की इमारतों को ध्वस्त करवा दिया.'

Advertisement

'पुलिस ने शांत करवाया विरोध'

आयुक्त ने बताया कि यहां लोगों ने नाले-नालियों पर भी अतिक्रमण कर रखा था. चबूतरे, बरामदे और टीन शेड भी डाल रखे थे, जिन्हें हटाने के लिए रात अभियान चलाया गया. बुलडोजर एक्शन को रोकने के लिए लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने समझाइस कर मामले को शांत करा दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'कांग्रेस की वजह से नहीं हुआ मुसलमानों की स्थिति में सुधार', लोकसभा में बरसे हनुमान बेनीवाल

ये VIDEO भी देखें