60 साल से चले आ रहे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, साल 2012 में जारी हुआ था नोटिस... अब हो रही कार्रवाई

नगर परिषद की जमीन पर करीब 60 साल से चला आ रहा अवैध अतिक्रमण गुरुवार दोपहर 2 बजे हटा दिया गया. नगर परिषद ने तीन बुलडोजर की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बुलडोजर से हटाया गया अतिक्रमण

Rajasthan News: राजस्थान में अतिक्रमण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला डीग शहर का है, जहां 60 साल से चले आ रहे अतिक्रमण को हटाया गया है. बताया जाता है कि डीग शहर में लक्ष्मण मंदिर के पास नगर परिषद की जमीन पर करीब 60 साल से चला आ रहा अवैध अतिक्रमण गुरुवार दोपहर 2 बजे हटा दिया गया. नगर परिषद ने तीन बुलडोजर की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसके दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया. दिलचस्प बात यह है कि इस अतिक्रमण को लेकर 13 साल पहले नोटिश जारी की गई थी. उस नोटिस पर अब कार्रवाई की गई है.

साल 2012 में नगर परिषद द्वारा जारी हुआ था निर्देश

यह अतिक्रमण लगभग 60 वर्ष पहले लोगों द्वारा अस्थायी रूप से किया गया था. नगर परिषद ने पूर्व में 9 जुलाई 2012 और 3 अगस्त 2012 को अस्थायी किराएदारी समाप्त करते हुए एक माह के भीतर सरकारी जमीन खाली करने के निर्देश जारी किए थे.

साल 2025 में कोर्ट ने खारिज की अपील

इसके बाद संबंधित पक्षकारों ने 6 अगस्त 2012 को वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश के समक्ष वाद दायर किया, जिसे न्यायालय ने 1 दिसंबर 2016 को खारिज कर दिया. इस निर्णय के खिलाफ अपर जिला न्यायाधीश के समक्ष अपील की गई, जिसे न्यायालय ने 25 अगस्त 2025 को खारिज करते हुए पूर्व निर्णय की पुष्टि की.

नगर परिषद ने दी कार्रवाई की चेतावनी

न्यायालयीन निर्णयों के बावजूद कब्जा नहीं हटाए जाने पर नगर परिषद ने अंतिम नोटिस जारी किया था. परिषद ने चेतावनी दी थी कि नोटिस की अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाने पर नियमानुसार एकतरफा कार्रवाई की जाएगी. गुरुवार को कार्रवाई के दौरान नगर परिषद कर्मचारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मिर्धा परिवार में सिर-फुटव्वल, 150 गज़ ज़मीन की लड़ाई थाने पहुंची; ज्योति मिर्धा ने दर्ज करवाई FIR