Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में RAC जवान के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. हालांकि अब RAC जवान को बर्खास्त कर दिया गया है. धौलपुर जिले में हाल ही में नाबालिग के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे आरोपी के मकान पर नगर परिषद ने शुक्रवार (26 दिसंबर) को बुलडोजर चलाया गया. इससे पहले उसके घर पर नोटिस भेजा गया था और आरोपी को पेश करने को कहा गया था. लेकिन नोटिस की समय सीमा समाप्त होने के बाद मकान पर नगर परिषद ने बुलडोजर कार्रवाई की है.
चेतावनी के साथ मकान पर चस्पा की गई थी नोटिस
परिषद प्रशासन ने आरोपी के मकान के बाहरी हिस्से में तोड़फोड़ की. इससे पहले नगर परिषद ने आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने के लिए नोटिस चस्पा किया था. आरोपी छेड़छाड़ की घटना के बाद से फरार चल रहा है. परिषद प्रशासन ने नोटिस की समय सीमा निकलने पर शुक्रवार को यह कार्रवाई की. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के लोग पूर्व में ही धरने की चेतावनी दे चुके थे. इसके बाद जिला प्रशासन ने आरोपी के घर नोटिस चस्पा किया था.
क्या है पूरा मामला
बताया जाता है कि बीते 15 दिसंबर 2024 को बर्खास्त आरएसी के जवान रामनिवास उर्फ राजेंद्र सिसोदिया ने बसेड़ी थाना इलाके की 16 साल की नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर घर पर बुलाकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. तत्कालीन समय पर इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था. कुशवाहा समाज के लोग इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.