जयपुर में झारखंड तिराहे से बायपास तक चला बुलडोज़र, सड़क चौड़ीकरण में अतिक्रमण ढहाए 

जयपुर के खातीपुरा में 160 फीट चौड़ी सड़क बनाई जा रही है, यह परियोजना कई महीनों से प्रगति पर है. जेसीबी से दुकानों के छज्‍जे और दीवारें तोड़ी गई हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर में बुलडोजर से अ‍त‍िक्रमण हटाया गया.

जयपुर के खातीपुरा क्षेत्र में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. झारखंड तिराहे से लेकर 200 फीट बायपास तक सड़क चौड़ीकरण के तहत अवैध निर्माणों पर बुलडोज़र चला. इस कार्रवाई में कई पक्के मकान, दुकानों के छज्जे और दीवारें जेसीबी से तोड़ी गईं. 

जेडीए ने कार्रवाई की 

JDA की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत खातीपुरा में 160 फीट चौड़ी सड़क बनाई जा रही है, यह परियोजना कई महीनों से प्रगति पर है. कार्रवाई का दूसरा चरण में जिन निर्माणों ने निर्धारित सीमा का उल्लंघन किया था, उन्हें ध्वस्त कर दिया गया. 

अत‍िक्रमण हटाने के बाद पड़ा मलबा.

कार्रवाई के दौरान पुल‍िस बल तैनात 

कार्रवाई शुरू होते ही इलाके में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे, कुछ ने विरोध भी किया. लेकिन JDA और पुलिस प्रशासन पहले से सतर्क था. भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते कोई बड़ा बवाल नहीं हुआ. 

अवैध कब्‍जों को नोटि‍स के बाद हटाया 

JDA अधिकारियों का कहना है कि  सड़क चौड़ीकरण के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी. सभी अवैध कब्जों को नोटिस के बाद हटाया गया है. इससे क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी और बारिश में जलभराव की समस्या नहीं होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में कोरोना मरीज की मौत, राजधानी में 4 समेत प्रदेश में कुल 15 केस