Rajasthan: वसुंधरा के गढ़ में तस्कर भाइयों की संपत्ति पर चला बुलडोजर, मलबे में तब्दील हुआ तीन मंजिला मकान

Rajasthan news: झालावाड़ नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के आरोपी भाई आजाद और रईस गोरी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bulldozer Action in jhalarpatan

Bulldozer Action in Jhalrapatan: राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के चुनावी गढ़ में अपराध की कमर तोड़ने का सिलसिला पुलिस के ज़रिए जारी है. इसी के तहत झालावाड़ में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके चलते उनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. जिससे उनमें डर है. हाल ही में झालावाड़ नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के आरोपी भाई आजाद और रईस गोरी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.

तीन मंजिला मकान मलबे में हुआ तब्दील

पुलिस कार्रवाई के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे नगर पालिका का अतिक्रमण निरोधक दस्ता पुलिस बल के साथ मुकेरी मोहल्ला पहुंचा. जहां उन्होंने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों का तीन मंजिला मकान नगर पालिका की मंजूरी के बिना बनाया गया था.

गांजा तस्करी के कई मुकदमे हैं दर्ज

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार, आरोपी आज़ाद और रईस गोरी के खिलाफ झालावाड़ जिले में गांजा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में 27 अगस्त की रात डग इलाके में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से 103.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया था. यह गांजा लोहे की छड़ों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था. इस मामले में दोनों भाइयों का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

दोनों भाई झालरापाटन में करते थे गांजा तस्करी

ये दोनों भाई झालरापाटन और आसपास के क्षेत्रों में गांजे की आपूर्ति करते थे. इस मामले में ट्रक और एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी कार समेत चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. आजाद गोरी पर एक महीने पहले भी झालरापाटन थाने में मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्जे हुआ था. वह झालरापाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.

Advertisement

तस्करों की कमर तोड़ने में जुटी पुलिस

बता दें कि झालावाड़ पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी अमित कुमार के संभाले जाने के बाद जिले में तस्करों की शामत ही आ गई है. एस पी के निर्देशों के बाद से जिला पुलिस तस्करों की कमर तोड़ने में जुट गई है. 10 करोड़ के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियों से जिले भर के तस्करों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें: Pokhran: प्रेम प्रसंग में 19 साल के अनीश की हत्या जान, कारों में आए बदमाशों ने अचानक घर पर किया हमला 

Advertisement