चुनाव से पहले RPSC में बंपर भर्ती, आवेदन 5 सितम्बर से शुरू, देखें डिटेल्स

RPSC ने पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं सहायक आचार्य (गृह विज्ञान) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिये हैं. अभ्यर्थी 6 सितंबर से 5 अक्टूबर तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
RPSC , AJMER
AJMER:

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले RPSC ने पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं सहायक आचार्य (गृह विज्ञान) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिये हैं. अभ्यर्थी 6 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को कॉलेज शिक्षा विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष के 247 पद, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के 247 पद और सहायक आचार्य (गृह विज्ञान) के 39 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है. शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण और  दूसरी जानकारियां विस्तार से RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. 

RPSC ने पुस्तकालयाध्यक्ष, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं सहायक आचार्य (गृह विज्ञान) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिये हैं. अभ्यर्थी 6 सितंबर से 5 अक्टूबर तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

आयोग सचिव ने बताया कि इन  पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. परीक्षा तिथि और जगह के बारे में समय पर  सूचित कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा ,एकबारीय परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, प्रमाण-पत्रों से जुड़ी जानकारियों और अन्य सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत आवेदन-पत्र, सामान्य दिशा निर्देश और संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लें. इसके अतिरिक्त इस परीक्षा के बारे में समय-समय पर जारी सूचनाओं का अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article