Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में एक टीचर के ट्रांसफर को लेकर स्टूडेंट्स का गुस्सा सामने आया. खेड़ा स्कूल में काम करने वाले टीचर नंदकिशोर मीणा के ट्रांसफर के विरोध में स्टूडेंट्स ने स्कूल गेट पर ताला लगा दिया और क्लास का बायकॉट किया. स्टूडेंट्स का कहना है कि टीचर नंदकिशोर मीणा लंबे समय से स्कूल में काम कर रहे हैं और उन्होंने न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि स्टूडेंट्स की ज़िंदगी बनाने में भी अहम रोल निभाया है.
तबादले से पढ़ाई होगी प्रभावित
गुस्साए छात्रों ने कहा कि विद्यार्थियों का तर्क है कि सत्र के बीच में अचानक तबादले से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो जाएगी. भावुक विद्यार्थियों ने कहा कि “गुरुजी हमारे लिए पिता समान हैं” जब तक ट्रांसफर आदेश रद्द नहीं किया जाता, स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा.छात्रों ने विद्यालय गेट के बाहर जमकर नारेबाजी की .
लिखित आश्वासन नहीं तो जारी रहेगा विरोध
घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. अधिकारियों ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा. हालांकि, छात्रों का कहना है कि जब तक लिखित आश्वासन या आदेश रद्द नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।विद्यालय गेट पर ताला लगने से स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह ठप रही, जिससे अभिभावकों में भी चिंता देखी गई. कई अभिभावकों ने छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि अच्छे और समर्पित शिक्षकों का तबादला बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.
अधिकारियों ने दिलाया भरोसा
घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को समझाने की कोशिश की और भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा. हालांकि, स्टूडेंट्स ने कहा कि जब तक लिखित में भरोसा नहीं दिया जाता या ऑर्डर कैंसिल नहीं किया जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.