Rajasthan Road Accident: बूंदी नेशनल हाईवे 27 पर भीषण हादसा, मध्य प्रदेश के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल

Bundi Accident News: मृतकों में से एक का नाम अनिल है. बाकी तीन मृतकों में एक महिला और दो पुरुष हैं, जिनकी शिनाख्त अभी बाकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बूंदी में ईको वैन के परखच्चे उड़े.

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा-उदयपुर नेशनल हाईवे-27 पर मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हो गया. एक ईको वैन आगे चल रहे किसी बड़े वाहन से टकरा गई, जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए सभी लोग मध्यप्रदेश के ब्यावरा इलाके के रहने वाले थे और अपनी ईको वैन से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहे थे.

एक्सीडेंट के बारे में सुबह पता चला

डाबी थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का पता सुबह चला. मौके पर जाकर देखा तो एक ईको वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी थी. ऐसा लग रहा था कि यह किसी बड़े वाहन में पीछे से जा घुसी हो. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि घटनास्थल पर कोई दूसरा बड़ा वाहन नहीं था. पुलिस को शक है कि हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद वह बड़ा वाहन मौके से आगे निकल गया.

2 की मौके पर मौत, 2 ने अस्पताल में तोड़ा दम

इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की तो मौके पर ही जान चली गई, जबकि दो अन्य ने कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि वैन इतनी बुरी तरह चकनाचूर हो गई थी कि उसे देखकर यकीन करना मुश्किल था कि इसमें बैठे लोग जिंदा बचे होंगे. वैन पीछे से तो ठीक थी, लेकिन आगे से पूरी तरह बिखर गई थी.

एक परिवार के 4 लोग खत्म, कई घायल

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों में से एक का नाम अनिल है. बाकी तीन मृतकों में एक महिला और दो पुरुष हैं, जिनकी शिनाख्त अभी बाकी है. अनिल का परिवार ही इस यात्रा पर था. हादसे में उसकी पत्नी मीनाक्षी और उनका मासूम बच्चा भी बुरी तरह घायल हो गए हैं. इनके अलावा पांच अन्य लोग भी घायल हैं, जिनका कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतक अनिल के परिवार के कुछ लोग कोटा पहुंच गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1: यह हादसा कहां हुआ है?
A: यह दर्दनाक हादसा राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा-उदयपुर नेशनल हाईवे 27 पर हुआ है.

Advertisement

Q2: इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?
A: हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 2 ने मौके पर दम तोड़ा और 2 ने कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Q3: मरने वाले लोग कहां के रहने वाले थे?
A: हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मध्य प्रदेश के ब्यावरा क्षेत्र के रहने वाले थे.

Advertisement

Q4: हादसा कैसे हुआ?
A: एक ईको वैन आगे चल रहे किसी बड़े वाहन से पीछे से जा टकराई, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस का मानना है कि दूसरा वाहन मौके से फरार हो गया.

Q5: घायलों की स्थिति कैसी है?
A: हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है. उनका इलाज कोटा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:- जयपुर में रहस्यमय तरीके से 6 बच्चे लापता, सभी लगते हैं एक-दूसरे के भाई, एक नोट ने पुलिस को उलझाया!

यह VIDEO भी देखें