Rajasthan Crime: राजस्थान के सरकारी दफ्तर में चोरी, नकदी के साथ पूरा गल्ला भी ले उड़े चोर, गार्ड को ढूंढ रही पुलिस

राजस्थान के बूंदी शहर में जलदाय विभाग के दफ्तर में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने यहां से करीब 15,000 रुपये और पूरा गल्ला चुरा लिया. इस वारदात को चोरों ने ड्यूटी पर गार्ड तैनात होते हुए अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बूंदी के जलदाय विभाग में 15 हजार रुपये की चोरी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी शहर में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला शहर के पीजी कॉलेज के पास स्थित जलदाय विभाग के दफ्तर का है, जहां चोरों ने रात में सेंधमारी कर वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने बिल काउंटर को निशाना बनाते हुए वहां रखी करीब 15 हजार रुपये की नकदी और पूरा गल्ला चुरा लिया. यह घटना तब सामने आई, जब सुबह कर्मचारी दफ्तर पहुंचे. उन्होंने देखा कि बिल काउंटर टूटा हुआ है और गल्ला गायब है. यह नजारा देखकर कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

खिड़की तोड़कर घुसे थे चोर

शुरुआती जांच में पता चला है कि चोर दफ्तर की एक खिड़की की जाली तोड़कर अंदर घुसे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी जुटाई और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके.

चोरी के वक्त मौजूद नहीं था गार्ड

जलदाय विभाग के कर्मचारी महाजन सैनी ने बताया कि रात में दफ्तर पर गार्ड की ड्यूटी लगी हुई थी, लेकिन चोरी के वक्त गार्ड मौके पर मौजूद नहीं था. उनकी लापरवाही के चलते ही चोरों को वारदात को अंजाम देने का मौका मिला. फिलहाल, पुलिस गार्ड की तलाश कर रही है और उससे पूछताछ करने की तैयारी है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना के बाद दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकारी दफ्तर भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने विभाग में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और रात की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है. 

Advertisement

जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन

इस तरह की वारदातें बूंदी शहर में लगातार हो रही हैं. पिछले कुछ महीनों में चोरी और सेंधमारी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे आम लोगों में भी डर का माहौल है. पुलिस का कहना है कि वे इन वारदातों को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- "मोदी जी जैसे दिखते हैं, वैसे हैं नहीं" बोले राजनाथ सिंह; बताया, असल में कैसे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisement

यह VIDEO भी देखें