Rajasthan Crime News: राजस्थान के बूंदी शहर में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. गुस्साए कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए कोतवाली थाना में हंगामा किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला नैनवा रोड का है.
दरअसल, नैनवा रोड पर एक दुकानदार मालिक का पिछले 7 माह से बिजली बिल बकाया था. कई बार उसे राशि जमा करवाने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन ना तो वह नोटिस लेता था और ना ही बकाया बिल जमा करवा रहा था.
मार्च क्लोजिंग के चलते विशेष वसूली अभियान के तहत विद्युत विभाग के कर्मचारी ने कनेक्शन काट दिया. उसके बाद आरोपी ने कार्मचारी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी.
वहीं इस घटना के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी कोतवाली थाना परिसर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और पुलिस को रिपोर्ट सौंपी. इधर, मामला बढ़ता देख पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बड़ी संख्या में एकजुट हुए कर्मचारी पहुंचे कोतवाली
सहायक अभियंता शशिकांत जांगिड़ ने बताया कि नैनवा इलाके में पिछले 7 से 8 माह से दुकान मालिक ने दुकान की विद्युत आपूर्ति का बिल जमा नहीं करवाया था. जिसको लेकर कुछ कर्मचारी आज विद्युत विभाग के निर्देश पर दुकान का कनेक्शन काटने गए थे. तभी दुकान मालिक ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं युवक ने कर्मचारियों को फोन पर भी गाली गलौज की. इस घटना से तकनीकी सहायक कर्मचारी में आक्रोश फैल गया. वहीं बड़ी संख्या में कर्मचारी कोतवाली थाना परिसर में एकजुट हो गए और आरोपी खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की. वहीं आक्रोशित कर्मचारियों ने अधीक्षक अभियंता कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- मां की हत्या करने वाले बेटे को कोर्ट ने सुनाई कड़ी सजा, उम्रकैद के साथ देने होंगे 1 लाख रुपये