Bundi: दोस्तों के साथ गया था खाना खाने, डेढ़ दिन बाद मिला शव , पिता ने बेटे की हत्या की जताई आशंका

Rajasthan News: बूंदी में तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया . जिसके बाद मृतक के पिता ने अपने बेटे की हत्या का शक जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृत्तक अक्षय

Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना तालेड़ा के कोटा बैराज की बाईं मुख्य नहर में हुई. यहां एसडीआरएफ की टीम पिछले डेढ़ दिन से एक युवक की तलाश कर रही थी.वह तीन दिन से लापता था. जिसका शव मिलने के बाद तालेड़ा पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में मृतक के पिता ने अपने बेटे की हत्या का शक जताया है. साथ ही बेटे के तीन दोस्तों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मृतक के पिता ने जताई हत्या की आशंका

इस मामले में तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि तीन दिन से लापता युवक अक्षय कुमार मीणा (25) का शव एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है. सीआई ने बताया कि मृतक अक्षय के पिता भोजराज ने थाने में अपने बेटे की हत्या की आशंका को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शव मिलने के बाद मृतक अक्षय के पिता भोजराज ने उसके दोस्त राकेश मीणा, गोविंद मीणा और रविंद्र मीणा पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement

 अक्षय के साथ दोस्तों ने की मारपीट

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पिता के अनुसार तीन दिन पहले उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ थार गाड़ी में कोटा से बल्लोप खाना खाने आया था. अचानक गाड़ी दीवार से टकरा गई. जिससे उसके दोस्तों ने अक्षय के साथ मारपीट कर उसे नहर में फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो नहर के पास थार गाड़ी बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नहर में युवक की तलाश की. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर एसडीआरएफ को बुलाया. जिसके बाद करीब डेढ़ दिन तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद युवक का शव नहर से बरामद हुआ और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

Advertisement

हत्या मानकर पुलिस कर रही जांच

तालेड़ा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या की गई है या वह किसी हादसे का शिकार हुआ है. शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे हत्या का मामला बताया है और इस एंगल पर भी जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर खाना खाते समय युवक अक्षय का अपने दोस्तों से किस बात पर विवाद हुआ था जिसके चलते सभी ने उसकी हत्या कर दी. इसके अलावा पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं दोस्तों का अक्षय से किसी लेन-देन या प्रेम प्रसंग के चलते कोई विवाद तो नहीं था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रेस्टोरेंट में खाने का बिल देखकर युवक को आया हार्ट अटैक, पल भर में थम गईं सासें; देखें VIDEO