बूंदी में पुलिस की स्पेशल टीम के हत्थे चढ़े खनन माफिया, अवैध खनन रोकन पर कांस्टेबल को डंपर से कुचलने की थी कोशिश

बूंदी जिले में अवैध बजरी परिवहन रोकने गई पुलिस की जिला स्पेशल टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले पुलिस ने कार्रवाई की है. हिंडोली पुलिस ने बजरी माफिया धर्मराज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में अवैध बजरी परिवहन रोकने गई पुलिस की जिला स्पेशल टीम पर जानलेवा हमला करने के मामले पुलिस ने कार्रवाई की है. हिंडोली पुलिस ने बजरी माफिया धर्मराज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 17 मई की रात को कार्रवाई के दौरान डंपर से कुचलने का प्रयास किया था. जिसमें एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हुआ था.गिरफ्तार किए गए बजरी माफिया धर्मराज कि एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया हैं, पुलिस ने आरोपी का डंपर भी जांच में शामिल किया, जिसे भी जब्त किया जाएगा. 

 हरिपुरा के बजरी माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे

मामले को लेकर हिण्डोली थानाधिकारी सहदेव मीणा ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी रामलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसकी जांच में हरिपुरा के बजरी माफिया प्यारेलाल गुर्जर, नरेश गुर्जर व धर्मराज गुर्जर के नाम सामने आए. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई. जांच के बाद धर्मराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों और वाहनों की तलाश जारी है.

Advertisement

गिरफ्तार आरोपी
Photo Credit: NDTV

क्या था मामला

थानाधिकारी सहदेव मीणा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कुछ माह पूर्व डीएसटी टीम सरकारी बोलेरो में अवैध बजरी पकड़ने के लिए क्षेत्र में गई थी. टोंक जिले की सीमा से अवैध बजरी लेकर बूंदी जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोकने के लिए काछोला-पगारा की ओर नाकाबंदी की जा रही थी. तभी पगारा गांव की ओर से तीन डंपर आते दिखाई दिए. दो कारें उन्हें एस्कॉर्ट कर रही थी. दोनों कारें तेज गति से लहराते हुए पुलिस के सामने से निकल गई.

Advertisement

वारदात के समय हवलदार हरिराम को मारी गई थी टक्कर

 टीम के सदस्यों ने संभलते हुए खुद को बचाया. इसके बाद डंपरों को रोकने की कोशिश की गई. तभी चालकों ने डंपर की रफ्तार बढ़ा दी और टीम को कुचलने की कोशिश की. जान से मारने की नीयत से हमला किया गया. डंपर लहराते हुए टीम पर चढ़ाने की कोशिश की गई. सभी सदस्य जान बचाकर इधर-उधर भागे. फिर भी हवलदार हरिराम को टक्कर मारी गई. वह गिर पड़ा.उसके दाहिने पैर, रीढ़ की हड्डी, दाहिने हाथ और शरीर में गंभीर चोटें आईं. दूसरे डंपर चालक ने टीम प्रभारी रामलाल को कुचलने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'उन्होंने मेरी मां पर टिप्पणी की थी, माफ़ी नहीं मिलेगी' गहलोत के खिलाफ मानहानि केस वापस लेने पर बोले शेखावत 

Advertisement
Topics mentioned in this article