बूंदी जिले के देई नगरपालिका क्षेत्र में केशवनगर के पास स्थित चारागाह भूमि पर निर्माणाधीन एफएसटीपी प्लांट के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है. प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कोई सुनवाई नहीं हुई, तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे.
प्लांट निर्माण का कर रहे विरोध
ग्रामीणों के अनुसार, केशवनगर के मोहल्लेवासी लंबे समय से इस प्लांट के निर्माण का विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि यह चारागाह भूमि पर बनाया जा रहा है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा बल्कि, आस-पास के रहवासी क्षेत्रों में गंदगी और दुर्गंध की समस्या भी होगी. इसके बावजूद नगर पालिका लगातार निर्माण कार्य करवा रहा है.
दो दिन से प्लांट के पास चल रहा था धरना
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले दो दिनों से धरना प्लांट स्थल के पास ही चल रहा था, लेकिन अब प्रशासनिक दबाव के चलते धरने का टेंट और बैनर देई, खजूरी, करवर, इंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर स्थित केशवनगर चौराहे पर स्थापित कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो महीनों से यहां निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि नगर पालिका द्वारा प्लांट की दूरी को गलत तरीके से दर्शाया गया है.
"शिकायत के बाद भी कोई ठोस जवाब नहीं मिला"
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत देई नगरपालिका से लेकर जिला कलेक्टर, सांसद और संबंधित मंत्रियों तक की, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई या जवाब नहीं मिला है, इससे लोगों में भारी नाराजगी है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: जयपुर में महाराजा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, 21 विदेशी यात्रियों की बची जान