बूंदी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या के बाद हंगामा, 50 लाख मुआवजा और नौकरी को लेकर धरना

बूंदी में युवक के पर‍िजन और गांव के लोग प्रशासन के ख‍िलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर पुल‍िस के अध‍िकारी धरने पर बैठे लोगों को समझा बुझा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धरने पर बैठे ग्रामीण.

बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ा नयागांव में युवक मुकेश सैनी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद परिजन और गांव के लोगों ने हंगामा कर दिया. युवक मुकेश सैनी मांगली खुर्द कर रहने वाला था. बताया जा रहा है कि पैसे के लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी के बाद चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पहले स्थानीय स्तर पर उपचार दिया गया, बाद में कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

ग्रामीणों में आक्रोश 

युवक की मौत की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फैल गया. परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण धरने पर बैठ गए. ग्रामीण और सैनी समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई है. मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है. 

नगर बाजार बंद करने का आह्वान 

घटना के विरोध में बड़ा नयागांव के अशोक नगर बाजार को बंद रखने का आह्वान किया गया, जिसका व्यापक असर देखने को मिला. सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा. हिंडोली पुलिस उपाधीक्षक अजीत मेघवंशी, बूंदी उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी भी धरनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. प्रशासन ग्रामीणों से समझाइश कर हालात नियंत्रित करने में जुटा है. 

यह भी पढ़ें: एंबुलेंस से कर रहे थे नशे की तस्‍करी, पुलिस ने क‍िया एक्‍सपोज