अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में अब भी हो रही सेंधमारी, बरामद हुआ मोबाइल-स्मार्ट वॉच और सिम कार्ड

अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल एक बार फिर सवालों के घेरे में है. जेल प्रशासन द्वारा तलाशी के दौरान दो बंदियों के पास से मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और दो सिम कार्ड बरामद किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर जेल में पकड़ा गया मोबाइल

Ajmer Jail: हाल ही में जेल में मोबाइल फोन से सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी मिली थी. जिसके बाद प्रदेश भर में सभी जेलों में छापेमारी की गई. इस मामले में कई जेल कर्मचारी भी नपे. लेकिनअजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल एक बार फिर सवालों के घेरे में है. जेल प्रशासन द्वारा सोमवार को की गई आकस्मिक तलाशी के दौरान दो बंदियों के पास से मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच और दो सिम कार्ड बरामद किए गए. यह तलाशी जेल के वार्ड नंबर 1 के ब्लॉक नंबर 3 की सेल नंबर 5 और 6 में ली गई.

शौचालय की दीवार में छुपा रखे थे सामान

सेल नंबर 5 में तलाशी के दौरान हरियाणा के रोहतक निवासी विचाराधीन बंदी मोनू उर्फ सूखा के पास से स्मार्ट वॉच, सिम कार्ड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले. वहीं, सेल नंबर 6 में बंद हिसार निवासी उद्यम सिंह पुत्र राजकुमार के शौचालय की दीवार में छिपाकर रखा गया कीपैड मोबाइल व सिम कार्ड जब्त किया गया.

Advertisement

सामग्री जब्त कर सिविल लाइन थाने को दी सूचना

इस पूरी कार्रवाई की जानकारी जेल स्टाफ ने जेल अधीक्षक आर अंतेश्वर को दी. जेल प्रशासन ने दोनों बंदियों से बरामद सामग्री को जब्त कर सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई. सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जेल सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

जेल अधीक्षक आर. अंतेश्वर के अनुसार, दोनों कैदी हत्या के मामले में विचाराधीन हैं और सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बावजूद उनके पास मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का पाया जाना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जेल में ये उपकरण कैसे पहुंचे और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: पुलिस अफसर ने महिला कॉन्स्टेबल पर उठाया हाथ, VIDEO वायरल होने पर SP ने कही ये बात