Rajasthan Accident Today: राजस्थान में जयपुर, भरतपुर और दौसा जिले में हुए अलग-अलग हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई. इन हादसों में 25 लोग घायल भी हुए हैं. बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. ये सभी महाकुंभ जा रहे थे. इसके अलावा महाकुंभ से लौट रही एक बस के पलटने से भी हादसा हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हुई, जबकि बस के पलटने से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
कुंभ नहाने जा रहे 3 लोगों की मौत
अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को देर शाम भरतपुर में बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. यह हादसा नगला सेवा कुरवारिया के पास हुआ है. ट्रेलर और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि तीन घायल भी हुए हैं. घायलों को बयाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में सवार लोग कुंभ नहाने के लिए जा रहे थे.
ट्रक ने दो सगे भाइयों को कुचला
दौसा के बालाहेड़ी थानाक्षेत्र में बुधवार को एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पर सवार दो सगे भाई-बहन की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि पाटोली गांव के पास एक ट्रक ने मंडावर की ओर जा रहे बाइक पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो सगे-भाई बहन की मौत हो गई.
महाकुंभ से हनुमानगढ़ जा रही बस पलटी
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पूजा बैरवा (18) और उसके भाई रोशन बैरवा (16) के रूप में हुई है. वहीं बाइक सवार पिता महेश बैरवा और एक अन्य बच्ची को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिये गये. इसके अलावा पीपलखेड़ा गांव के पास बुधवार सुबह महाकुंभ से हनुमानगढ़ जा रही एक स्लीपर बस पलट गई. बस के पलटने से हुए हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गये.
बस पलटने से 2 लोगों की मौत
अधिकारी ने बताया मृतकों की पहचान सुंदर देवी जाट (50) और भंवरी देवी शर्मा (65) के रूप में हुई है और 14 घायलों में से चार गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिये जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल भेजा गया है. एक अन्य हादसे में जयपुर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर एक स्कूल बस पुलिया से नीचे गिर गई, जिससे बस में सवार 12वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि नौ बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने बताया घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, चौमू थाना क्षेत्र स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास स्कूल बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस ने बताया कि हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा कोमल देवड़ा (18) की मौत हो गई और घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.