रोह‍ित गोदारा के नाम से व्‍यापारी से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, पर‍िवार को जान से मारने की धमकी

पैसे नहीं देने पर पूरे पर‍िवार को खत्‍म करने की धमकी दी. पहले फोन पर कॉल आई, फ‍िर धमकी भरा मैसेज आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित गोदारा के नाम से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी.

गैंगस्टर रोहित गोदारा गिरोह के नाम पर एक बार फिर बीकानेर के व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने 2 करोड़ रुपए की मांग की है. रकम नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. बीछवाल थाना पुलिस के अनुसार, गांधी कॉलोनी निवासी राजकुमार पुत्र गुरदयाल जाट, जो क्रेन सर्विस और टायर का व्यवसाय करते हैं.

2 करोड़ रुपए रंगदारी मांगी 

पुलिस के अनुसार, विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को राहुल रिणेव बताया और कहा कि वह गैंगस्टर रोहित गोदारा का साथी है. आरोपी ने 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है. रकम नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद 6 नवंबर को फिर रात 8 बजे उसी नंबर से कॉल आई, जिसे व्यापारी ने रिसीव नहीं किया. इसके बाद आरोपी ने धमकी भरा संदेश भेजा.

पुलिस मामले की कर रही जांच 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और जांच शुरू की. बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि कॉल करने वाला व्यक्ति गैंगस्टर रोहित गोदारा गिरोह या किसी अन्य गैंग से जुड़ा हो सकता है. पुलिस तकनीकी जांच में जुटी है, और पीड़ित व्यापारी को सुरक्षा उपलब्ध करवा दी गई है.

पहले भी कई व्यापारी से रंगदारी मांग चुका 

रोहित गोदारा गिरोह इससे पहले भी बीकानेर में कई व्यापारियों से रंगदारी मांग चुका है. करीब दो महीने पहले जेएनवीसी थाना क्षेत्र में व्यापारी पीयूष सांगरी से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव: आज के बाद थम जाएगा प्रचार, सीएम भजनलाल साह‍ित बड़े द‍िग्‍गजों ने झोंकी ताकत