Rajasthan News: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर (Heeralal Nagar) का एक वीडियो इस वक्त प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स देते हुए नजर आ रहे हैं. मंत्री का कहना है कि, 'यह बड़ी गलतफहमी है कि विकास कराने से चुनाव जीत जाते हैं. यदि विकास करके लोगों से संपर्क छोड़ दिया तो पक्का है आप चुनाव हार जाएंगे.'
'गांव में संपर्क करते रहो'
ऊर्जा मंत्री ने आगे कहा, 'आप विकास मत करो, लेकिन गांवों में संपर्क करते रहो, लोगों से मिलते-जुलते रहो, हारी बीमारी में मदद करते रहो, आप 100 परसेंट चुनाव जीतोगे. चुनाव के वक्त हम कहते हैं न कि यह नहीं हुआ तो यह हो जाएगा. कुछ नहीं हो रहा. सब करके देख लिया.' यह वीडियो पिछले दिनों बाड़मेर जिले के सीमलिया गांव में हुई बैठक का बताया जा रहा है, जो जयपुर में चल रही राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान वायरल हुआ है.
राइजिंग राजस्थान समिट का दूसरा दिन
राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस वक्त राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट चल रहा है. 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. समिट के पहले दिन देश-विदेश के कई दिग्गज बिजनेसमेन ने हिस्सा लिया और राजस्थान में निवेश के बड़े-बड़े ऐलान किए. इस मौके पर राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी कहा कि वे सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए यहां नहीं आए हैं. निवेश के जो वादे किए हैं, उन्हें धरातल भी उतारने के लिए भजनलाल सरकार प्रतिबद्ध है. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है, जहां कई MoU और साइन होने हैं.
इस कार्यक्रम के पहले दिन समिट को संबोधित करते हुए केंद्रीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार ने राजस्थान में 2,000 MW एक नए सौर पार्क को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत केंद्र 30 फीसदी खर्च वहन करेगा.' वहीं, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने कहा, 'सीएम भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में, राज्य सरकार वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की पीढ़ियों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी कदम उठा रही है. राजस्थान ने नए क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है.'
ये भी पढ़ें:- राइजिंग राजस्थान समिट का आज दूसरा दिन, जयपुर में 10:30 घंटे तक चलेगा प्रोग्राम; जानें क्या होगा खास