Rajasthan Assembly New Picture: राजस्थान में विधानसभा चुनाव उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. सात सीटों के नतीजों में बीजेपी ने 5 सीट पर बाजी मारी है. जबकि भारत आदिवासी पार्टी ने एक सीट पर और कांग्रेस ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की है. प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव में 4 सीटें कांग्रेस की थी जबकि 1-1 सीट आरएलपी, BAP और BJP की थी. लेकिन उपचुनाव के रिजल्ट ने पूरा खेल की पलट दी है. इतना ही नहीं इससे विधानसभा में विधायकों की तस्वीर भी बदल गई है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सात सीट में से पूर्व में कांग्रेस के चार सीट झुंझुनूं, दौसा, रामगढ़ और देवली उनियारा थी. वहीं आरएलपी की खींवसर सीट, बीजेपी की सलूंबर सीट और BAP की चौरासी सीट थी. इन सात सीटों में अब बड़ा उलटफेर हो गया है. यही वजह है कि विधानसभा की तस्वीर भी बदल गई है.
राजस्थान की 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव का परिणाम
देवली-उनियारा- बीजेपी
झुंझुनू- बीजेपी
सलूंबर- बीजेपी
रामगढ़- बीजेपी
खींवसर- बीजेपी
दौसा-कांग्रेस
चौरासी- बीएपी
राजस्थान विधानसभा की नई तस्वीर कैसी होगी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 में जो नतीजा आया था उसमें रिजल्ट के मुताबिक बीजेपी- 119, कांग्रेस- 69 (बाद में करणपुर सीट जीतकर यह 70 हुई), बीएपी- 4, बीएसपी- 2, आरएलपी- 1 और निर्दलीय- 8 विधायक थे. लेकिन अब यह तस्वीर थोड़ी बदल गई है. राजस्थान विधानसभा में विधायकों की नई तस्वीर में अब बीजेपी- 119, कांग्रेस- 67, बीएपी- 4, बीएसपी- 2, आरएलपी- 0 और निर्दलीय- 8 विधायक हैं.
राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को जहां 4 सीट की बढ़त मिली है. वहीं कांग्रेस को 3 सीट का नुकसान हुआ है. दूसरी ओर आरएलपी ने विधानसभा में अपना अस्तित्व ही खो दिया है. हालांकि BAP को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
बता दें 200 विधायकों वाली राजस्थान विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 101 सीट की जरूरत होती है. जबकि यहां सत्ता वाली पार्टी के पास 119 विधायक हो गए हैं. अब बीजेपी राजस्थान में और भी मजबूत स्थिति में आ गई है.