Rajasthan Car Accident: उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में रविवार सुबह बड़ी दुर्घटना हुई. दुर्घटना में जनजातीय मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बेटे प्रद्युम्न खराड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां से उदयपुर के राजकीय सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में रेफर किया गया. घायल प्रद्युमन का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद में मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल प्रद्युमन की हालत ठीक बताई जा रही है.
घर से बाजार जाने के लिए निकले थे
प्रद्युमन अपने घर से अपनी स्कॉर्पियो कर लेकर सुबह कोटडा के बाजार जाने के लिए निकले थे. घर से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि कार के सामने कुत्ता आ गया. कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हुई और गड्ढे में जाकर गिर गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग और परिवार सदस्य खुद मौके पर पहुंचे. प्रद्युम्न कर के अंदर बेहोशी की हालत में था जिससे लोगों ने कार का कांच तोड़कर उन्हें कार से बाहर निकाला और स्थानीय सीएचसी में पहुंचाया गया. जहां से उदयपुर रेफर किया गया. वहीं घटना के बाद में मंत्री बाबूलाल खराड़ी जो की एक कार्यक्रम में थे, वहां से निकलकर अस्पताल पहुंचे. अभी घायल प्रद्युम्न खराड़ी को अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है और डॉक्टर उनकी हालत स्थिर बता रहे हैं.
स्टेयरिंग से पेट में लगी चोट
जानकारी के अनुसार प्रद्युम्न की कार जब पलटी तब कार स्टेरिंग उनके पेट और सीने के बीच में लग गई, जिससे उन्हें इसी जगह पर अंदरूनी चोट आई. हालांकि अन्य किसी भी प्रकार की उन्हें चोट नहीं आई है. अभी वह सभी से बोल रहे हैं और बातचीत भी कर रहे हैं. डॉक्टर ने उनकी हालत पर निगरानी बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के पांच युवक-युवती बनेंगे संत और साध्वी, गृहस्थ जीवन से छोड़ा मोह