Rajasthan Accident: महाकुंभ से स्‍नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्रक में घुसी, पांच लोगों की मौत 

Rajasthan Accident:  जयपुर हाईवे पर ट्रक खराब हो गया था. हाईवे क‍िनारे ट्रक को खड़ा करके मैकेन‍िक बना रहा था. प्रयागराज से आ रही ईको कार ट्रक में घुस गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षत‍िग्रस्‍त हो गई.

Rajasthan Accident: दौसा में आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में कार घुस गई, ज‍िसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर कोतवाली थाना पुल‍िस मौके पर पहुंच गई. कार में फंसे शवों को कड़ी मशक्‍कत के बाद बाहर न‍िकाला गया. शवों को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया. घायलों को ज‍िला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

2 मह‍िला और 3 पुरुष की मौत  

सीओ सिटी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया किया हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. ट्रक ड्राइवर और एक मिस्त्री सहित कार में सवार व्यक्ति घायल हुए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतकों में 2 महिला 3 पुरुष है. सभी लोग कुंभ में संगम स्नान करके लौट रहे थे.  तभी यह हादसा जयपुर आगरा हाईवे पर हुआ है. 

सभी देवली टोंक के रहने वाले थे

सभी लोग देवली टोंक के निवासी थे, शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस का कहना है जयपुर हाईवे पर ट्रक खराब हुआ था, जिसे मिस्त्री सुधार रहा था. पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ट्रक में पीछे घुस गई.  

मरने वालों में दंपति मुकुट बिहारी पत्नी गुड्डी देवली टोंक और दूसरी दंपति राकेश पत्नी निधी सोनी सांगानेर जयपुर और चालक नफीस मलारना डूंगर निवासी था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान के बजट को वित्त मंत्री दिया कुमारी ने दिया अंतिम रूप, कल सदन में होगा पेश