Pali News : राजस्थान के पाली जिले में NH 162 पर एक दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात को बिरामी टोल प्लाजा के निकट एक कार एक मवेशी से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई. कार में छह लोग सवार थे. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हैं. मारे गए चारों लोग एक ही परिवार के थे. इनमें 50 वर्ष का एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी-बेटे की मौत हो गई. कार उनका रिश्तेदार चला रहा था और साथ एक भतीजा भी यात्रा कर रहा था. इन दोनों का इलाज हो रहा है.
कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के कोल्हापुर के हुपरी इलाके के रहने वाले थे. यह परिवार सोने-चांदी का व्यापार करता था. सांडेराव के थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि कार में मौजूद छह लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद जोधपुर से सिरोही जिले के शिवगंज जा रहे थे.
बृहस्पतिवार रात को लौटते समय केनपुरा गांव के पास दुर्घटना हुई. हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान बाबूराव (50), उनकी पत्नी सारिका (38), बेटी साक्षी (19) और बेटे संस्कार (17) के रूप में हुई.
आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस, तब तक हो चुकी थी 4 की मौत
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार की रफ्तार तेज थी जिसके कारण यह हादसा हुआ और मवेशी से टकराने के बाद कार चालक नियंत्रण खो बैठा. लेकिन बड़ी बात यह है कि हादसे से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर ही टोल प्लाजा बना हुआ है.
दुर्घटना के आधे घंटे बाद तक ना तो एंबुलेंस आई और ना ही पेट्रोलिंग टीम की नजर पड़ी. दुर्घटना के बाद पुलिस भी आधे घंटे बाद टोल की टीमों के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी. दो घायल बेहोश थे जिन्हें गंभीर अवस्था मे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें-:
राजस्थान में भीषण हादसा, मामा के घर जा रहे 2 मासूमों की मौत, 9 लोगों की हालत नाजुक