Khatushyamji: सीकर में हर्ष पर्वत से 250 फीट गहरी खाई में गिरी कार; खाटूश्यामजी से लौटे थे श्रद्धालु

Rajasthan News: गाड़ी में सवार सभी लोग खाटूश्यामजी में दर्शन करने के बाद जीणमाता पहुंचे थे. जीणमाता दर्शन के करने के बाद ही हर्ष पर्वत आ रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Car fell into Harsh Parvat ravine in sikar: सीकर के हर्ष पर्वत की खाई में दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. बीती रात करीब 10 बजे एक कार करीब ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिरी. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि खाई में पड़ी कार पूरी तरह चकनाचूर है. हादसे में एक महिला समेत 2 की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल है. जानकारी के अनुसार, घायल महिला दिल्ली की रहने वाली है और जयपुर में नौकरी करती है. सूचना मिलने पर सदर थाना और जीण माता थाना पुलिस समेत सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया.

हर्ष पर्वत पर बने वॉच टावर के आंतरी नाला में हादसा

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी में सवार सभी लोग खाटूश्यामजी में दर्शन करने के बाद जीणमाता पहुंचे थे. जीणमाता दर्शन के करने के बाद ही हर्ष पर्वत आ रहे थे. इसी दौरान हर्ष पर्वत पर बने वॉच टावर के आंतरी नाला के पास गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और पहाड़ियों के बीच गहरी खाई में जा गिरी.

Advertisement

घायल महिला हॉस्पिटल में भर्ती

घायल महिला को एंबुलेंस की सहायता से सीकर के श्री कल्याण अस्पताल पहुंचाया गया. सिविल डिफेंस की टीम का रेस्क्यू को जारी है और क्रेन की सहायता से खाई में गिरे वाहन को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, पुलिस भी पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Advertisement

देश-प्रदेश से आते हैं लोग

बता दें कि सीकर का हर्ष पर्वत शेखावाटी का बड़ा पर्यटन क्षेत्र है और हर्ष पर्वत करीब 3100 फीट ऊंचा है. जहां पर बड़ी संख्या में देश और प्रदेश भर से पर्यटक प्राचीन हर्ष भैरव मंदिर व शिव मंदिर के दर्शन करने और घूमने के लिए आते हैं. हर्ष पर्वत की ऊंचाई होने और घुमावदार रास्ता होने के चलते कई बार वाहन चालकों की लापरवाही और वाहनों के असंतुलित होने से हादसे हो जाते हैं.

Advertisement

 यह भी पढ़ेंः बूंदी में मेगा हाईवे पर 2 ट्रकों की भीषण टक्कर, दोनों ड्राइवर समेत 3 की मौत