Jaipur Rain Accident: जयपुर में तेज बारिश के बीच कार नाले में बही, 5 जिंदगियां बाल-बाल बचीं!

जयपुर में तेज बारिश के दौरान एक कार नाले में बह गई, जिसमें 5 लोग सवार थे. स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए सभी को बचाया. लोगों ने निगम की लापरवाही पर नाराजगी जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर: उफनते नाले में बह गई कार

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही सामने आई है. आमेर और जयसिंहपुरा खोर को जोड़ने वाले मुख्य सड़क पर मंगलवार को तेज बारिश के दौरान एक कार बहाव में बह गई. कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल थे. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते सभी को कार से बाहर निकाल लिया.

दौड़कर पहुंचे लोगों ने बचाया

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस रास्ते से गुजरते वक्त कार नाले में उतरी और तेज पानी के बहाव में फंस गई. देखते ही देखते कार बहने लगी. कई लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

यहां पहले बह गई थीं तीन बाइकें

यह नाला पहले भी हादसों का कारण बन चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले तीन बाइकें भी यहां बह चुकी हैं. बार-बार नगर निगम को शिकायत देने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

वर्क ऑर्डर तैयार, निगम में अटकी फाइल

स्थानीय पार्षद बरखा सैनी के प्रतिनिधि अविनाश सैनी ने बताया कि इस नाले की मरम्मत के लिए वर्क ऑर्डर तैयार हो चुका है, लेकिन फाइल निगम के दफ्तर में ही अटकी हुई है. लोगों की मांग है कि या तो यहां पक्की पुलिया बनाई जाए या फिर नाले के ऊपर मजबूत दीवारबंदी की जाए ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- खुद जलभराव में उतरीं टोंक कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, NDTV से बोलीं- 'नगर परिषद का काम देखनी आई हूं'

यह VIDEO भी देखें