पैसा तो हर इंसान कमाता है लेकिन क्या वह पैसे को दौलत में बदल पाता है? अच्छी कमाई के बाद भी दौलतमंद हर कोई नहीं बन पाता. कारण है पैसा कमाना एक चीज होती है पैसा बचाना दूसरी. पैसे कैसे बचाए? कहां निवेश करें कि आपका पैसा आपको दौलतमंद बनाए... इसकी जानकारी हर किसी के लिए बेहद जरूरी हो गई है. लोगों की इस जरुरत को आसान कर रहे हैं जयपुर के निशांत बराया. जिन्होंने न सिर्फ़ ख़ुद के लिए दौलत बनाई, बल्कि हज़ारों लोगों को भी सिखाया कि दौलत सिर्फ़ कमाई से नहीं, बल्कि सही सोच और योजना से बनती है.
निशांत भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों के बड़े-बड़े CEOs, बिज़नेस लीडर्स और इन्वेस्टर्स को वेल्थ मैनेजमेंट की सलाह दे रहे हैं.
एक आम परिवार से शुरू हुआ सफ़र
7 जून 1983 को जयपुर में जन्मे निशांत एक सामान्य परिवार से आते हैं. उनके पिता योगेंद्र बराया में FCI अधिकारी हैं. माँ शकुंतला देवी गृहिणी थीं. उनकी शुरुआती शिक्षा जयपुर के महेश्वरी पब्लिक स्कूल में हुई. इसके बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय (RU) से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरी की. फिर हैदराबाद के ICFAI बिज़नेस स्कूल से एमबीए की डिग्री हासिल की.
कॉर्पोरेट की दुनिया से कोचिंग तक
निशांत ने अपने करियर की शुरुआत में Reliance (Nippon), ICICI Bank और Axis Bank में नौकरी की. इसी दौरान उन्होंने महसूस किया कि लोग पैसा तो कमा रहे हैं, लेकिन उसे सही से मैनेज करना नहीं जानते. इसी सोच के साथ, उन्होंने 2019 में अपनी कंपनी NB Capital की शुरुआत की.
निशांत की कंपनी का मक़सद सिर्फ़ निवेश की सलाह देना नहीं, बल्कि लोगों की वित्तीय मानसिकता को बदलना है. यह फ़र्म इन विषयों पर काम करती है:
- पैसा कमाने के बजाय उसे दौलत में बदलने की सोच को बढ़ावा देना.
- टैक्स बचाने और क़ानूनी वित्तीय योजना बनाने में मदद करना.
- लोगों को वित्तीय स्वतंत्रता के लिए एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड देना.
- ग्राहकों को उनके सभी Financial Goal को पूरा करने में मदद करना, जैसे जल्दी रिटायरमेंट (Early Retirement), बच्चों की शिक्षा और शादी.
निशांत बराया एक सफल वेल्थ मेंटर होने के साथ-साथ एक लेखक भी हैं. उन्होंने "The Cynosure" नाम की किताब लिखी है, जो उन लोगों के लिए है जो आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहना चाहते हैं. निशांत बराया का फ़ॉर्मूला साफ़ है: "पैसा कमाना हुनर है, लेकिन दौलत बनाना समझदारी है."