Cat rescued: करीब 70 फीट गहरे कुएं में गिरी बिल्ली का रेस्क्यू, 2 दिन तक फंसी रही, 10 मिनट में निकाला बाहर

Viratnagar: हालांकि इससे पहले भी ग्रामीणों ने कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. इसके बाद स्थानीय युवाओं को सूचना दी गई और उन्होंने रेस्क्यू किया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Cat Fell in the well: राजस्थान के विराटनगर में 70 फीट गहरे कुएं में बिल्ली गिर गई. 2 दिन से कुएं में गिरी हुई बिल्ली का स्थानीय युवाओं ने रेस्क्यू किया और उसे 10 मिनट के भीतर ही बाहर निकाल दिया. घटना विराटनगर के बागावास चौरासी में की है. बिल्ली के कुएं में गिरने के बाद कई युवाओं ने 10 मिनट में बाहर निकाल लिया. हालांकि इससे पहले भी ग्रामीणों ने कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. इसके बाद स्थानीय युवाओं को सूचना दी गई और उन्होंने रेस्क्यू किया. 

गांव में घूमते घूमते अचानक कुएं में गिरी बिल्ली 

जानकारी के मुताबिक, बिल्ली गांव के मोहल्ले में घूमते-घूमते कुएं में गिर गई. इस घटना की जानकारी 2 दिन बाद मिली और कुछ लोगों ने कुएं में उतर कर बिल्ली को बचाने का प्रयास किया. लेकिन 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद भी वो सफल नहीं हो पाए. इसके बाद जोधपुरा-पावटा गौ रक्षक टीम को सूचित किया गया. टीम के सदस्य अजय शर्मा और विकास मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिना देर किए कुएं में उतरकर फिर से प्रयास किया. रस्सी के सहारे वे कुएं के भीतर गए और करीब 10 मिनट की मेहनत के बाद इस बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे.

Advertisement

दो दिनो से भूखी प्यासी कुएं में फंसी थी बिल्ली

विकास मीणा ने बताया, "यह बिल्ली करीब दो दिन पहले कुएं में गिरी थी. जब उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया, तो वो कमजोर नज़र आ रही थीं. रेस्क्यू करने के बाद उसे भोजन देकर छोड़ दिया गया. गौ सेवा और गौ रक्षक टीम हमेशा घायल पशु-पक्षियों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं." इस रेस्क्यू में अजय शर्मा, ओमी सैनी, नरेश, और अभियान में शामिल कई अन्य युवा उपस्थित रहे.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बच्चे की बात पर खड़ा हो गया विवाद, पति ने पत्नी, सास और ससुर पर किया चाकू से वार; अस्पताल में भर्ती

Advertisement
Topics mentioned in this article