Rajasthan: सीमावर्ती इलाकों में हालात पर सरकार की पैनी नजर, सीएम भजनलाल शर्मा बोले- नागरिक सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

CM Bhajanlal Sharma: सीएम ने सभी दलों से राज्य के व्यापक हित में सरकार के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Situation in Border area of Rajasthan: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद संघर्ष विराम हो गया है. वहीं, बीते दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि सरकार घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक निर्णय ले रही है. राज्य के नागरिकों की सुरक्षा राजस्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने इस दौरान सभी राजनीतिक दलों से सहयोग के महत्व को रेखांकित किया. सीएम ने सभी दलों के बीच एकता और आपसी सद्भाव का आह्वान किया. राज्य के व्यापक हित में सरकार के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया.

जानिए बैठक में सीएम ने क्या कहा

उन्होंने आश्वासन दिया कि हम किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि सीमावर्ती जिलों में जनशक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सभी रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने घोषणा की कि बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़ और फलौदी के लिए आपातकालीन जरूरतों के लिए एक रिवॉल्विंग फंड आवंटित किया गया है, जिसमें परिवहन, शिविर स्थापित करना, दवाएं और उपकरण खरीदना और प्रभावित लोगों को भोजन उपलब्ध कराना शामिल है. 

Advertisement

वर्तमान हालात के मद्देनजर सरकार ने दिए ये निर्देश

सरकार ने शादियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में तेज रोशनी, चकाचौंध और आतिशबाजी के इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश जारी किए हैं. निजी ड्रोन उड़ाने पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने जिला प्रशासन को सायरन सिस्टम को मजबूत करने और टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न सायरन संकेतों के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार, पर्यटन स्थल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. धार्मिक स्थलों, बांधों, बिजली स्टेशनों और रिफाइनरियों जैसे प्रमुख बुनियादी ढांचे पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. किसी भी संभावित साइबर हमले को रोकने के लिए साइबर सुरक्षा उपाय किए गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के संघर्ष विराम तोड़ने के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रहा ‘ब्लैकआउट'

Topics mentioned in this article