अनिल चोपड़ा के जन्मदिन पर देवनारायण गोशाला में कटा केक, गुर्जर समाज ने कर दिया हंगामा- जानिए पूरा मामला

लोकसभा चुनाव में जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल चोपड़ा के जन्मदिन पर कोटपूतली में उनके समर्थकों ने एक समारोह का आयोजन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनिल चोपड़ा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए समर्थक
https://x.com/AnilChopra

जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे अनिल चोपड़ा के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर कोटपूतली में गुर्जर समाज के कुछ लोगों का विरोध सामने आया है. गुर्जर समाज का आरोप है कि जन्मदिन के बहाने देवनारायण गोशाला परिसर में केक काटा गया और डीजे बजाया गया, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुईं. समाज का कहना है कि पहले ही बैठकों में जन्मदिन जैसे आयोजनों में डीजे बजाने पर रोक लगाई गई थी, इसके बावजूद कार्यक्रम आयोजित किया गया.

गुर्जर समाज की आपत्ति

गुर्जर समाज के लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से समाज में फूट डालने का काम हो रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अनिल चोपड़ा को समाज की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. विरोध करने वालों ने देवनारायण गौशाला में केक काटने और कार्यक्रम आयोजित करने पर भी आपत्ति जताई. उनका कहना है कि धार्मिक और सामाजिक स्थलों पर इस तरह के आयोजन स्वीकार्य नहीं हैं.

अनिल चोपड़ा ने कहा- जन्मदिन 1 जनवरी को

इस पूरे मामले पर NDTV से बातचीत में अनिल चोपड़ा ने सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि उनका जन्मदिन 1 जनवरी को आता है, और कोटपूतली में आयोजित कार्यक्रम पहले से ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष, सरपंच और कार्यकर्ताओं ने तय किया गया था.

अनिल चोपड़ा ने कहा कि वह कार्यक्रम में शामिल हुए थे और पूरा आयोजन शालीनता और सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ. उन्होंने कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं वे तथ्यहीन हैं और संभव है कि कुछ राजनीतिक लोग इसे गलत तरीके से पेश कर रहे हों.

Advertisement

अनिल चोपड़ा ने कहा,"भगवान देवनारायण के आशीर्वाद से बड़ा मेरे लिए कुछ भी नहीं है और मेरा उद्देश्य किसी भी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. मुझे केवल राजनीतिक तौर पर टारगेट किया जा रहा है."

अनिल चोपड़ा पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा के राव राजेंद्र सिंह से 1615 मतों के नज़दीकी अंतर से हार गए थे. तब मतगणना को लेकर विवाद हुआ था और कॉमर्स कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर भारी हंगामा हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: रणथंभौर के होटल शेर बाग में गांधी परिवार का डबल जश्न, न्यू ईयर पार्टी और रेहान-अवीवा की सगाई एक साथ

LIVE TV देखें

Topics mentioned in this article