Houselisting first phase census 2027: भारत के विकास की नई इबारत लिखने वाली 'जनगणना 2027' को लेकर केंद्र सरकार ने अपना पहला बड़ा कदम उठा लिया है. गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारत के महारजिस्ट्रार और जनगणना आयुक्त (RGCCI) ने जनगणना के प्रथम चरण के लिए सूचना जारी कर दी है. जिसमें पहला फेज मकान सूचीकरण और मकानों की गणना (Houselisting and Housing Census) के लिए रखा गया है. जिसके लिए विभाग ने एक आधिकारिक प्रश्नावली जारी कर दी है. यह जनगणना कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाली है, क्योंकि यह देश की पहली 'पूरी डिजिटल जनगणना' होगी.
क्या है पहले चरण का पूरा शेड्यूल?
अधिसूचना के अनुसार, जनगणना का पहला चरण 1 अप्रैल 2026 से शुरू होकर 30 सितंबर 2026 तक चलेगा. इस दौरान राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मकानों की गिनती की जाएगी. प्रत्येक राज्य को इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 30 दिनों का समय दिया जाएगा.
ये हैं वो 33 सवाल जो जनगणना अधिकारी हैं आपसे पूछने वाले
33 सवालों में सिमटेगा आपके घर का ब्यौरा
इस बार मकान सूचीकरण के दौरान लोगों से इससे संबंधित 33 सवाल पूछे जाएंगे. इनमें न केवल परिवार की जानकारी होगी, बल्कि आपके रहन-सहन के स्तर को भी मापा जाएगा. जिसमें घर में घर की छत, दीवार और फर्श में इस्तेमाल की गई साम्रगी से लेकर परिवार में खाया जाने वाला अनाज कौन सा है जैसे मुख्य सवाल पूछे जाएगें.
दूसरे चरण में होगी 'जनसंख्या गणना'
सरकार ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान अधिसूचना केवल पहले चरण के लिए है. द्वितीय चरण (Population Enumeration), जिसमें व्यक्तियों की व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा, धर्म और जाति (पहली बार डिजिटल रूप में) जैसे डेटा जुटाए जाएंगे, वह फरवरी 2027 में शुरू होगी.
यह भी पढ़ें; जनगणना का कार्य मना करने और बाधा डालने पर लगेगा 1000 रुपये का जुर्माना, सरकार की चेतावनी