कफ सिरप मामले में केंद्र सरकार की टीम पहुंची जयपुर, Kaysons फार्मा फैक्ट्री का निरीक्षण

केंद्र की टीम ने Kaysons फ़ार्मा की फैक्ट्री का निरीक्षण किया और उत्पादन प्रक्रिया और स्टॉक से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है. टीम जल्द ही कंपनी संचालक से भी पूछताछ करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डॉ. टी. सुमंगला

Rajasthan Cough Syrup Case: राजस्थान में खांसी की सिरप (Cough Syrup) से बच्चों की मौत के मामलों को लेकर अब केंद्र सरकार की टीम जांच के लिए जयपुर पहुंची है. टीम ने Kaysons फ़ार्मा की फैक्ट्री का निरीक्षण किया और उत्पादन प्रक्रिया और स्टॉक से जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है. टीम जल्द ही कंपनी संचालक से भी पूछताछ करेगी. अगर जांच में दवा की गुणवत्ता या मानक नियमों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कंपनी का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

दवा के सेवन से बच्चों की मौत का मामला सामने नहीं आया

राज्य औषधि नियंत्रण आयुक्त डॉ. टी. सुमंगला ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एडवाइजरी आ चुकी है लेकिन राजस्थान में किसी दवा के सेवन से बच्चों की मौत का मामला सामने नहीं आया है.

सब बच्चों की मौत की वजह उनकी बीमारी रही है. लेकिन एहतियात के तौर पर राज्य में डेक्सट्रोमेथॉर्फन सिरप का वितरण रोक दिया गया है और अब उसकी जगह दूसरी वैकल्पिक दवाएं दी जा रही हैं. साथ ही सभी जिलों को केंद्र की गाइडलाइन के अनुरूप दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है

चिकित्सा विभाग की ओर से डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं किसी घर में पुरानी सिरप अब भी मौजूद तो नहीं है. वहीं कायसस फ़ार्मा के अलावा सरकार को दवा सप्लाई करने वाली सभी कंपनियों के सैंपल की जांच भी शुरू कर दी गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: राजस्थान में कफ सिरप की विवादित दवा हुई बैन, इसके बदले डॉक्टर कौनसी दवा लिख रहे हैं ?