Kaysons Pharma Factory: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सरना डूंगर में Kaysons फार्मा की फैक्ट्री में पहले ताला जड़ा गया था. लेकिन मंगलवार (7 अक्तूबर) को केंद्रीय आयुष कमेटी ने ताला खुलवाकर फैक्ट्री की जांच की. टीम ने करीब 7 घंटे तक जांच की. केंद्रीय टीम दोपहर करीब 12 बजे पहुंची थी और करीब 7 घंटे की लगातार दस्तावेजों की जांच और पूछताछ के बाद शाम सात बजे फैक्ट्री से बाहर निकले. यानी केंद्रीय आयुष कमेटी का जांच पूरी हो गई है.
साथ ले गए दस्तावेज और सैंपल
सूत्रों के मुताबिक, कमेटी ने फैक्ट्री के रिकॉर्ड, उत्पादन प्रक्रिया और दवा की गुणवत्ता से जुड़ी जानकारी को विस्तार से पड़ताल की. जांच दल ने सिरप निर्माण में इस्तेमाल कच्चे माल और उसकी टेस्टिंग प्रक्रिया को समझा. साथ ही टीम ने कई सैंपल अपने साथ जांच के लिए साथ ले गए हैं. साथ ही दवाईयों से जुड़ी दस्तावेज भी साथ ले गए हैं.
टीम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी
फैक्ट्री के भीतर टीम ने उत्पादन यूनिट और स्टोरेज एरिया दोनों का निरीक्षण किया. इस दौरान फैक्ट्री के जब एनडीटीवी ने जांच पूरी होने के बाद टीम से सवाल करने की कोशिश की तो सदस्यों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. वे बिना बयान दिए सीधे अपनी गाड़ियों में बैठकर रवाना हो गए.
राजस्थान में अब तक क्या हुआ
दरअसल राजस्थान में खांसी की सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामलों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. चूरू, भरतपुर सीकर और जयपुर में ऐसे कई केस सामने आए, जिनमें बच्चों की तबीयत सिरप पीने के बाद बिगड़ी थी. चार बच्चों की मौत भी हुई है. राज्य सरकार ने इस मामले में जांच कमेटी का गठन कर Kaysons फ़ार्मा की सभी दवाओं पर रोक लगा दी थी. हालांकि मेडिकल विभाग की रिपोर्ट में केयसंस फ़र्मा को क्लीन चिट देते हुए बताया गया था कि डेक्स्ट्रोमेथोर्फन के सेवन से किसी बच्चे की मौत नहीं हुई है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए सेंट्रल आयुष मंत्रालय ने कमेटी को जांच सौंपी थी. कमेटी को यह देखना था कि फैक्ट्री में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट और आयुष मानकों का पालन हो रहा है या नहीं. टीम उत्पादन प्रक्रिया, लाइसेंस शर्तों और क्वालिटी कंट्रोल से जुड़े पहलुओं की रिपोर्ट तैयार करेगी. सूत्रों का कहना है कि कमेटी अपनी फाइनल रिपोर्ट आयुष मंत्रालय को भेजेगी. रिपोर्ट के आधार पर यह तय होगा कि फैक्ट्री का लाइसेंस बरकरार रहेगा या उसे रद्द करने की सिफारिश की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः नरेश मीणा ने अंता विधानसभा सीट से ठोकी ताल, सीधे राहुल गांधी से टिकट की मांग... बताई अपनी ताकत