सीईटी परीक्षा की डेट जारी, फरवरी में होगी परीक्षा

नए नियम लागू करने की कवायत जारी है. नए नियमों के मुताबिक पात्रता परीक्षा में वैधता के लिए 40% की जगह 60% अंक करने का फैसला किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सीईटी–2024 परीक्षा की पात्रता अवधि दो महीने बाद, फरवरी 2026 में समाप्त होने जा रही है. पात्रता खत्म होने के बाद करीब 18 लाख अभ्यर्थी सीईटी आधारित भर्तियों की दौड़ से बाहर हो जाएंगे. सीईटी स्नातक स्तर के 8.78 लाख अभ्यर्थियों की पात्रता 11 फरवरी 2026 तक और सीईटी सीनियर सेकंडरी स्तर के 9.17 लाख अभ्यर्थियों की पात्रता 16 फरवरी 2026 तक मान्य रहेगी. पात्रता जारी रखने के लिए अभ्यर्थियों को नई सीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, हालांकि फिलहाल नई परीक्षा का आयोजन अधर में लटका हुआ है.

20 फरवरी से होगी परीक्षा 

फिलहाल बोर्ड के टाइम टेबल के मुताबिक सीईटी स्नातक स्तर की परीक्षा 20 से 22 फरवरी 2026 और सीनियर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा 8 में 2026 से होना प्रस्तावित है. इसके बाद दोनों ही परीक्षाओं में रिजल्ट बनाने के लिए चार माह का समय तय किया गया है.

इन भर्ती परीक्षा में हो सकते हैं शामिल 

सीईटी स्नातक स्तर के तहत प्लाटून कमांडर, पटवारी-जिलेदार, जल संसाधन विभाग, कनिष्ठ लेखाकार (अधीनस्थ लेखा सेवा व कृषि विपणन बोर्ड), तहसील राजस्व लेखाकार, पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता, उप जेलर, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-द्वितीय, पटवारी (राजस्व अधीनस्थ सेवा) और ग्राम विकास अधिकारी जैसी भर्तियों की प्रक्रिया होती है.

वहीं सीनियर सेकंडरी स्तर पर वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-द्वितीय, कनिष्ठ सहायक, जमादार ग्रेड-द्वितीय, कांस्टेबल आदि पदों पर भर्तियों पर भी असर पड़ेगा.

Advertisement

"अंक में वृद्धि नहीं की जानी चाहिए" 

अभ्यर्थी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जब तक नई भर्ती परीक्षा का आयोजन ना हो तब तक इसी स्कोर कार्ड की वैलिडिटी को बढ़ाया जाना चाहिए. वहीं, पात्रता परीक्षा के लिए अंक में वृद्धि नहीं की जानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: घने कोहरे से फ्लाइट डायवर्ट, 5 उड़ानें जयपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ी गईं