Chabad House Closed: पुष्कर का इजराइली धर्मस्थल खबाद हाउस 4 महीने के लिए बंद, दरवाजे पर तैनात रहेंगे 2 पुलिसकर्मी

खबाद हाउस एक तरह से यहूदी समुदाय का कम्युनिटी सेंटर है, जहां उन्हें हर तरह की मदद और सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्कर स्थित खबाद हाउस अगले 4 महीने बंद रहेगा.

Rajasthan News: राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर में स्थित इजयरालियों के धर्मस्थल खबाद हाउस को मंगलवार सुबह अगले 4 महीने के लिए बंद कर दिया गया है. खबाद हाउस के प्रबंधक हनुमान प्रसाद बाकोलिया ने इसका कारण बताते हुए कहा, 'धर्मगुरु परिवार के पुष्कर से रवाना होने के साथ ही खबाद हाउस बंद कर दिया गया है. आगामी 4 माह तक धर्मस्थल में किसी तरह की कोई भी गतिविधियां संचालित नहीं होगी. हालांकि, सुरक्षा के मद्देनजर 2 पुलिसकर्मी धर्मस्थल के दरवाजे पर तैनात रहेंगे.'

हर साल 4 महीने रहता है बंद

बाकोलिया ने बताया कि हर साल गर्मी के मौसम में खबाद हाउस 4 माह के लिए बंद रहता है. इस दौरान धर्मगुरु और उनके परिवार के सदस्य इजरायल में रहते हैं. धर्मस्थल के बंद होने के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 2 पुलिसकर्मी धर्मस्थल के दरवाजे पर तैनात रहेंगे, जो किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार रहेंगे. स्थानीय लोगों ने धर्मगुरु परिवार को शुभकामनाएं दी हैं और उनके शीघ्र लौटने की कामना की है. धर्मस्थल के बंद होने से स्थानीय लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी, क्योंकि इस दौरान कोई भी गतिविधियां संचालित नहीं होगी.

Advertisement

खबाद हाउस के बारे में जानिए

बताते चलें कि खबाद हाउस एक तरह से यहूदी समुदाय का कम्युनिटी सेंटर है, जहां उन्हें हर तरह की मदद और सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं. इसमें बच्चों की शिक्षा, रोजगार के साथ-साथ बुजुर्गों की मदद भी शामिल है. इसमें इजरायली और यहूदियों के लिए स्पेशल क्लासेज का आयोजन भी कराया जाता है, जिसमें धार्मिक विषय पर व्याख्यान होता है. दुनिया में 85 से ज्यादा देशों में 3500 से अधिक खबाद हाउस हैं. भारत में दिल्ली, मुंबई और अजमेर जिले के पुष्कर शहर में बनाया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बाड़मेर में मरीज का डॉक्टर ने उड़ाया था मजाक, वीडियो सामने आने के बाद विधायक भाटी ने लिया एक्शन

Advertisement

ये VIDEO भी देखें