जयपुर में लगातार चैन स्नेचिंग का शिकार हो रहे लोग, पुलिस ने किया गैंग का भंडाफोड़

शिप्रापथ पुलिस और क्राइम टीम ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर 7 दिन में गैंग का पता लगाया और आरोपियों को दबोच लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur Chain Snatching: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों चैन स्नेचिंग की घटना काफी बढ़ गई है. जिससे लोगों में दहशत है. आए दिन खुले सड़क ही नहीं गली, मुहल्लों में चैन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि इस मामले में जयपुर पुलिस लगातार कार्रवाई की कोशिश में हैं. जबकि शुक्रवार (11 अप्रैल) को पुलिस ने एक चैन स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है. जिसमें चैन स्नेचिंग गैंग के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर में चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. आयुक्तालय क्षेत्र में सक्रिय इस गैंग का सरगना उम्मेद सिंह उर्फ बंटी और उसका साथी राजेश उर्फ राजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी वारदात से पहले पहचान छुपाने के लिए चोरी की पावर बाइक का इस्तेमाल करते थे.

Advertisement

200 सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया

शिप्रापथ पुलिस और क्राइम टीम ने करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर 7 दिन में गैंग का पता लगाया और आरोपियों को दबोच लिया. इनके कब्जे से वारदात में लूटी गई महालक्ष्मी सोने की चेन और चोरी की बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने मामले में धारा 240/2025 और 304(2) बीपीएसी के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

प्रतापनगर में हुई थी वारदात

2 अप्रैल को प्रतापनगर में महिला के साथ हुई स्नेचिंग की घटना के बाद हाजा थाना पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की थी. पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपनी बेटी के साथ दुकान जा रही थी तभी बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ली.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सीकर: रींगस पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गेमिंग एप पर बैटिंग करवाने वाली गैंग का खुलासा; 3 आरोपी गिरफ्तार