क्रिसमस पर बूंदी में हंगामा, चर्च के बाहर बजरंग दल ने की नारेबाज़ी; लगाया 'धर्मांतरण' का आरोप 

पुलिस प्रशासन का कहना है कि फिलहाल सभी पक्षों से बातचीत की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन द्वारा तथ्यों की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bundi News: बूंदी शहर के चित्तौड़ रोड स्थित एक चर्च के बाहर उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने चर्च के अंदर मिशनरी गतिविधियों के तहत धर्मांतरण कराए जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और कार्यक्रम को तत्काल रोकने की मांग की.

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि चित्तौड़ रोड पावर हाउस के सामने वाली गली में स्थित चर्च में एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जहां कथित रूप से धर्मांतरण कराया जा रहा है. इस सूचना के बाद बड़ी संख्या में वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और चर्च के बाहर एकत्र होकर विरोध जताया.

पुलिस ने समझाइश के बाद माहौल संभाला 

देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके चलते पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए प्रदर्शनकारियों के साथ समझाइश की और शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और किसी भी पक्ष को कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

आंदोलन की दी चेतावनी 

प्रदर्शन कर रहे संगठनों के नेताओं ने आरोप लगाया कि बूंदी जिले में लगातार मिशनरी गतिविधियों के माध्यम से धर्मांतरण की कोशिशें हो रही हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और यदि नियमों का उल्लंघन पाया जाए तो सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही यह चेतावनी भी दी गई कि यदि कथित धर्मांतरण गतिविधियां नहीं रुकीं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

Advertisement

पुलिस ने पूरे मामले में क्या कहा ?  

वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि फिलहाल सभी पक्षों से बातचीत की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन द्वारा तथ्यों की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. घटना के चलते कुछ समय के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की मौजूदगी और समझाइश के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो गई. मामले को लेकर प्रशासन सतर्क है और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है.