सुष्मिता सेन की फैमिली मेंबर रहीं चारु असोपा राजस्थान में बेच रही हैं साड़ी और सूट, जानें एक्टिंग छोड़ने पर क्या कहा

Sushmita Sen news: डेढ़ साल पहले  सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से एक्ट्रेस चारू असोपा ने तालाक ले लिया था, जिसके बाद अब वह एक महीने पहले राजस्थान वापस चली गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुष्मिता सेन, चारु असोपा और भतीजी जियाना के साथ

Charu Asopa News: टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस चारू असोपा ने डेढ़ साल पहले  सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से तलाक ले लिया था. जिसके बाद से वो अपनी और अपनी बेटी जिया की जिंदगी को काफी मुश्किलों से संभाल रही थीं. लेकिन हाल ही में उनके एक वीडियो से पता चला कि तलाक के डेढ़ साल बाद वो मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन वापस आ गई हैं.

सूट और साड़ी ऑनलाइन बेचती है चारू असोपा 

चारू अपने होमटाउन यानी राजस्थान यानी बीकानेर वापस आने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के जरिए जिसमें वह सूट और साड़ी ऑनलाइन बेचती नजर आईं. इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ ने सही बताया, तो कुछ ने उनकी आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाए, ‘सुष्मिता सेन की एक्स-भाभी ऑनलाइन सूट बेचकर गुजारा कर रही हैं.'

Advertisement

Advertisement

 होम टाउन बीकानेर में शिफ्ट  हो गई चारू

लोगों के ताने सुनने के बाद चारु असोपा ने चुप्पी तोड़ते उन्होंने सच को सामने रखा. उन्होंने कहा  कि हां सच में वो ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने होम टाउन बीकानेर में शिफ्ट हो गई हूं. और  मुंबई को छोड़ दिया है . क्योंकि वहां रहना आसान नहीं था. एक्टिंग छोड़ने पर चारू ने कहा की वह फिलहाल डेली सोप नहीं करेंगी, लेकिन मॉडलिंग असाइमेंट करना जारी रखेगी.

Advertisement

‘मुंबई में रहना मुश्किल हो रहा था'

मुंबई छोड़ने के बारे में बात करते हुए चारू ने कहा कि मुंबई में रहना आसान नहीं है. यहां रहने के लिए पैसे लगते हैं. मेरे लिए एक महीने का खर्च करीब 1 लाख - 1.5 लाख रुपए था, जिसमें किराया और सब कुछ शामिल था, जो आसान नहीं था. साथ ही, मैं जियाना को नैनी के साथ अकेला नहीं छोड़ना चाहती थी. जब मैं नायगांव (मुंबई) में शूटिंग कर रही थी, तो यह बहुत मुश्किल हो गया था. घर वापस आना और अपना खुद का काम शुरू करना पूरी तरह से योजनाबद्ध था. यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था.

कई लोकप्रिय टीवी शोज में किया है काम

 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' जैसे मशहूर सीरियल से घर-घर में पहचानी जाने वाली चारु ने अपनी दमदार एक्टिंग और प्यारी मुस्कान से लाखों दिलों को जीता है. राजस्थान के एक छोटे से शहर से निकलकर मुंबई के मायावी दुनिया में अपनी जगह बनाना आसान नहीं था. लेकिन चारु ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया.  उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया, जिनमें 'मेरे अंगने में', 'संग्राम', और 'जीजी मां' जैसे नाम शामिल हैं. 2019 में उनकी शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी, लेकिन शादी के 4 साल बाद यानी 2023में उनका तलाक हो गया.  दोनों की एक बेटी जियाना है. जो फिलहाल चारू के साथ ही रहती है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Food: दिल्ली में सजी राजस्थान की शाही रसोई, चखें 'हरी मिर्च का मास' और 'सफेद कटहल' जैसे खास व्यंजन!

Topics mentioned in this article