Kotputli News: कोटपूतली के बासदयाल थाना क्षेत्र स्थित बिलाली शीतला माता मंदिर में हुई दानपात्र चोरी की घटना का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है. बासदयाल पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने इस मामले के दो मुख्य आरोपियों को लंबी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. यह चोरी 7 नवंबर की रात को हुई थी, जिसके बाद इलाके में काफी तनाव था और ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए धरना-प्रदर्शन भी किया था.
2000 किलोमीटर की दौड़ और CCTV का जाल
मामले को पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद बासदयाल पुलिस टीम ने जांच के लिए आसपास के सैकड़ों CCTV कैमरों की फुटेज खंगाले. उन फुटेज के आधार पर चोरों के आने-जाने के रास्तों की पूरी मैपिंग की गई और उनकी नई लोकेशव की जानकारी की पहचान की गई. पहचान होते ही पुलिस टीम ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगभग दो हजार किलोमीटर (2000 KM) तक लगातार पीछा किया और आखिरकार दोनों मुख्य आरोपियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की.
गिरोह के बाकी सदस्य रडार पर
पुलिस ने बताया कि मंदिर के पुजारी लादुराम प्रजापत ने 8 नवंबर को थाना बासदयाल में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद तुरंत एक्शन में आते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गई थी. फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से चोरी के तरीकों और उनके साथ शामिल अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जिससे पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस चोर गिरोह के बाकी सदस्यों तक भी पहुंचा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव, गिरेगा पारा, इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट
यह भी पढ़ें:बेटा न होने पर ससुराल में बहू और बेटियों से बुरी तरह मारपीट, पति ने मां-बाप और बहन के साथ किया हमला