Chomu Road Accident: 30 बच्चों से भरी स्कूल बस निर्माणाधीन पुलिया में घुसी, हादसे में एक टीचर की हुई मौत

Rajasthan Winter Vacation: राजस्थान सरकार ने सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां की हुई हैं. इसके बावजूद प्राइवेट स्कूल खुले हैं और बच्चों को पढ़ाई के लिए बुलाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

हादसे के बाद स्कूल बस की तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के चौमूं कस्बे में शुक्रवार सुबह 30 बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा NH-52 पर भोजलावा कट के पास हुआ. बस अनियंत्रित होकर एक निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई. इस दुर्घटना में टीचर आनंदीलाल शर्मा की मौत हो गई, जबकि बस ड्राइवर समेत करीब 6 बच्चे घायल हो गए. सभी को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है.

बस 22 साल पुरानी होने का दावा

हादसे वाली जगह से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक शख्स आरोप लगा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस 22 साल पुरानी है. कई बार उस पर कार्रावाई करने के लिए शासन-प्रशासन को लिखा गया है, लेकिन न तो बस बदली और न ही कोई कार्रवाई हुई. आज वही बस 30 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही है और रास्ते में हादसे का शिकार हो गई. पुलिस अभी तक मौके पर नहीं आई है. सर्दी की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल क्यों खुले हैं? इसकी जांच की जानी चाहिए.

हादसे के बाद मौके पर जमा हुई स्थानीय लोगों की भीड़.
Photo Credit: NDTV Reporter

विंटर वेकेशन में स्कूल जा रहे बच्चे

राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचाग 2024-25 के तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. लेकिन अधिकतर जिलों में प्राइवेट स्कूल बिना रोक टोक खुले हुए हैं, और बच्चों व शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है. आदेश के अनुसार, आज स्कूल बंद होना चाहिए था. लेकिन चौमूं में सारांश करियर इंस्टिट्यूट नामक स्कूल खुला है. इसी वजह से बच्चों को स्कूल ले जा रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है.

राजस्थान में बारिश से बढ़ी ठिठुरन

राजस्थान के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के कारण शुक्रवार सुबह कई जगह हल्की से तेज बारिश भी हुई है, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, इसका असर कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग तथा शेखावाटी संभाग के कुछ भागों में देखने को मिला है. जोधपुर व बीकानेर में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है. बीते चौबीस घंटे की बात करें तो चूरू में सबसे कम 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- मीराबाई पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे केंद्रीय कानून मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल ने अब मांगी माफी