राजस्थान के चौमूं क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को पत्र लिखा, जो वायरल हो गया. लेटर में युवक ने अपनी शादी कराने की गुहार लगा रहा है. उसने लेटर में लिखा, "मेरी उम्र 43 हो गई है, कृपया मेरी शादी करवा दी जाए." यह भावुक गुहार देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गई. लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. पत्र में उस वायरल वीडियो का भी जिक्र किया गया है, जिसमें पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने 40 वर्ष से अधिक उम्र के अविवाहित लोगों की स्थिति को लेकर टिप्पणी की थी.
सोशल मीडिया पर वायरल
इस संदर्भ के कारण पत्र को लोगों ने पूर्व विधायक की बात से जोड़ दिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कई लोगों ने युवक के साहस की सराहना की और कहा कि उसने अपनी बात खुलकर रखी है. कुछ ने इसे मजाकिया नजरिए से लिया और व्यंग्यपूर्ण टिप्पणियां की. सोशल मीडिया पर कई मीम और मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं. लोगों ने संवेदना भी व्यक्त की.
ग्रामीणों ने लेटर को बताया फर्जी
गांव के ही अखिल शर्मा ने दावा किया कि यह पत्र पूरी तरह फर्जी है, और किसी ने विधायक की छवि खराब करने के लिए ऐसा मजाक किया है. उन्होंने कहा कि गांव में इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं है, और पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. पूर्व विधायक रामलाल शर्मा को भी इस पत्र की कोई जानकारी नहीं थी. जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें इसकी जानकारी दी.
पूर्व विधायक की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
पूर्व विधायक ने इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके करीबी लोगों ने कहा कि यह मजाकिया या फर्जी पत्र प्रतीत होता है. स्थानीय स्तर पर भी इस मामले को लेकर स्पष्टता नहीं है कि पत्र किसने लिखा और कहां से वायरल हुआ. गांव के कई लोगों ने बताया कि किसी ने यह पूरा मामला मजाक के तौर पर सोशल मीडिया पर फैलाया है.
यह भी पढ़ें: अंता उपचुनाव: थम गया प्रचार, सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध; कल होगा मतदान